newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: CWG में गोल्ड जीतने वाले अचिंत शेउली के भाई ने ममता सरकार पर लगाया ये आरोप, बीजेपी बोली- ये भी घोटाला

अचिंत ने वेटलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड दिलाया है, लेकिन उनके घरवालों के मुताबिक अचिंत गेम्स में बेहतर खेल दिखा सकें और मेडल हासिल कर सकें, इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। अचिंत के भाई आलोक ने मीडिया से अपना और अचिंत का ये दुख बयान किया है।

हावड़ा/नई दिल्ली। ब्रिटेन के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स चल रहे हैं। यहां भारतीय खिलाड़ियों ने जलवा कायम कर रखा है। दनादन मेडल भारत की झोली में देश के खिलाड़ी डाल रहे हैं, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने बल-बूते और घरवालों की मदद से देश के लिए मेडल हासिल कर सके। इन्हीं में से एक हैं अचिंत शेउली। अचिंत ने वेटलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड दिलाया है, लेकिन उनके घरवालों के मुताबिक अचिंत गेम्स में बेहतर खेल दिखा सकें और मेडल हासिल कर सकें, इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। अचिंत के भाई आलोक ने मीडिया से अपना और अचिंत का ये दुख बयान किया है। आलोक के इस बयान के बाद बीजेपी ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने इस मामले को भी घोटाले से जोड़ दिया है।

बीजेपी ने अचिंत जैसे खिलाड़ियों की मदद न करने पर ममता सरकार को घोटालेबाज क्यों कहा, ये आपको बाद में बताएंगे। पहले सुनते हैं कि अचिंत के भाई आलोक ने क्या कहा। आलोक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार से उनके भाई को कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यहां तक कि राज्य में किसी को पता तक नहीं था कि अचिंत कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे हैं। अचिंत के मेडल जीतने के बाद भले ही सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी, लेकिन आलोक का कहना है कि राज्य के खेल मंत्री ने कभी उनका दर्द नहीं जाना। जब भी मंत्री को फोन किया, तो उनके निजी सचिव ने फोन उठाया और टरका दिया।

आलोक के मुताबिक उनके भाई अचिंत को पश्चिम बंगाल सरकार ने सिर्फ एक बार सम्मानित किया था। उसके अलावा उसे अपने खेल को ऊंचाई तक ले जाने के लिए और कोई मदद नहीं मिली। आलोक ने कहा कि अब वो देखना चाहते हैं कि गोल्ड मेडल जीतने वाले अचिंत को सरकार किस तरह सम्मान देती है। आलोक का ये बयान आते ही बीजेपी ने एक बार फिर ममता बनर्जी को घेर लिया है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आलोक के बयान का वीडियो जारी कर कहा कि ममता सरकार की एक कथित योजना है। इसके तहत पश्चिम बंगाल के 25000 स्पोर्ट्स क्लबों को 5 लाख रुपए की मदद दी जाती है। जबकि, गोल्ड मेडल हासिल कनरे वाले अचिंत शेउली के घरवाले बता रहे हैं कि किस तरह बंगाल सरकार उनसे मुंह मोड़े रही। ये भी ममता बनर्जी की सरकार में हुआ एक घोटाला है। इसकी जरूर जांच की जानी चाहिए।

Achinta Sheuli Wins Gold...