newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET Paper Leak Probe: नीट पेपर लीक के लिए ली गई साइबर अपराधियों की मदद!, बस रॉकी हो जाए गिरफ्तार तो सुलझ जाएंगे मामले के सभी तार

NEET Paper Leak Probe: बिहार में जहां नीट का पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों को जवाब रटाने का मामला सामने आया था। वहीं, गुजरात के गोधरा में नीट पेपर खत्म होने के बाद सॉल्वर बिठाकर ओएमआर शीट पर सही जवाब दिलवाने का खुलासा पुलिस ने किया था। अब पूरा मामला सीबीआई के पास है।

नई दिल्ली। नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी और पेपर लीक की जांच जारी है। सीबीआई इस मामले की पड़ताल कर रही है। इस बीच न्यूज चैनल आजतक की खबर के मुताबिक बिहार में नीट पेपर लीक के मामले में ईओयू की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। ईओयू की जांच में पता चला है कि नीट पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के तार साइबर अपराधियों से जुड़े हैं।

बिहार ईओयू की जांच में पता चला है कि काजू, बिट्टू और पंकू साइबर क्राइम करते हैं। ईओयू ने इनसे 11 पोस्ट डेटेड चेक और दर्जनों सिम कार्ड बरामद किए हैं। ईओयू को अब संजीव मुखियाके भानजे राकेश रंजन उर्फ रॉकी की तलाश है। ईओयू की जांच में पता चला कि रॉकी ने नीट पेपर को हल करने के लिए पटना के कुछ एमबीबीएस छात्रों को बतौर सॉल्वर बुलाया था। नीट परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक के मामले में अब तक देशभर में 24 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें 13 बिहार, 5 झारखंड के देवघर, 5 गुजरात के गोधरा और 1 महाराष्ट्र के लातूर से है।

arrest

बिहार में जहां नीट का पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों को जवाब रटाने का मामला सामने आया था। वहीं, गुजरात के गोधरा में नीट पेपर खत्म होने के बाद सॉल्वर बिठाकर ओएमआर शीट पर सही जवाब दिलवाने का खुलासा पुलिस ने किया था। जबकि, लातूर में गिरफ्तार एक टीचर पर भी नीट पेपर लीक करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की तरफ से खुफिया जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने इस टीचर को गिरफ्तार किया। नीट पेपर लीक होने का आरोप लगने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट का पेपर भी रद्द कर उसकी जांच सीबीआई को दी थी। इसके अलावा नीट-पीजी की परीक्षा को भी शिक्षा मंत्रालय ने रद्द करने का एलान किया था। शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह को भी हटाया है और एनटीए के कामकाज को ठीक करने के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई है। इसके अलावा एंटी पेपर लीक कानून भी लागू किया है।