newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल-ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान ने बरपाया कहर, 12 लोगों की मौत

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया, बंगाल का इतना नुकसान हुआ है कि उसे शब्‍दों में नहीं बयान किया जा सकता। कम से कम 10 से 12 लोगों की मौत हुई है। नुकसान कितना हुआ इसका अंदाजा लगाने में अभी कुछ दिन लगेंगे।

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कोहराम मचाया है। बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कम से कम 10 से 12 लोगों की मौत हो गई। चक्रवात दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। दोनों ही राज्यों के कई इलाकों में पेड़ और दीवारें गिर गई हैं। कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया, बंगाल का इतना नुकसान हुआ है कि उसे शब्‍दों में नहीं बयान किया जा सकता। कम से कम 10 से 12 लोगों की मौत हुई है। नुकसान कितना हुआ इसका अंदाजा लगाने में अभी कुछ दिन लगेंगे।

Cyclone Amphan

बंगाल के मुकाबले ओडिशा में तूफान का कहर कुछ कम रहा। यहां ज्यादा असर बालासौर, भद्रक और केंद्रपाड़ा में दिखा लेकिन इन इलाकों में भी हवा की रफ्तार 110 किमी से ज्यादा नहीं रही। इसके बावजूद ओडिशा में अभी तक 3 लोगों की मौत की खबर है।