केंद्रीय मंत्री दानवे का दावा- 1995 के फॉर्मूले पर बनेगी महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना सरकार
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना को जनादेश मिला है। हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। हम बैठेंगे और मुद्दा सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन बालासाहेब ठाकरे और प्रमोद महाजन ने किया था।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है और इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद राज्य में जल्द सरकार बनाने का दावा किया है। फडणवीस के इ दावे के बाद अब केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है कि, 1995 के फॉर्मूले पर ही भाजपा और शिवसेना की सरकार बनेगी।
दानवे का दावा
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना को जनादेश मिला है। हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। हम बैठेंगे और मुद्दा सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन बालासाहेब ठाकरे और प्रमोद महाजन ने किया था। हम 1995 के उसी फॉर्मूले पर काम करेंगे और बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनेगी।
फडणवीस का बयान
इससे पहले अमित शाह से मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा था कि, ‘मैं नए सरकार के गठन को लेकर किसी के द्वारा जो कहा जा रहा है उसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि जल्द ही नई सरकार बनेगी इसे लेकर मुझे पूरा विश्वास है।’
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना इस गतिरोध को अब और लंबा खींचने के मूड में नहीं है। इसलिए वह चाहती है कि भाजपा आलाकमान चुप्पी तोड़े और अपनी बात साफ करे। इसलिए वह राज्यपाल से मुलाकात कर सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने को कहेगी। सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिन में गतिरोध समाप्त हो सकता है।