DCGI ने किया बड़ा ऐलान, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को दी मंजूरी

देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के कहर के बीच लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का इंतजार है। ऐसे में लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, अब वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है।

Avatar Written by: January 3, 2021 11:51 am
DCGI

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के कहर के बीच लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का इंतजार है। ऐसे में लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, अब वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बड़ा ऐलान करते हुए देश में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

corona vaccine

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।साथ ही मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के ​क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी गई है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति दी जाती है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा कि मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के ​क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी जाती है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा कि वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं। किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना।