Kisan Andolan: किसानों से वार्ता से पहले राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान

Kisan Andolan: देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan) बुधवार को 35वें दिन में प्रवेश कर चुका है। कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े किसान संगठन आज एक बार फिर सरकार के साथ बातचीत की मेज पर आमने सामने होंगे।

Avatar Written by: December 30, 2020 9:55 am

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan) बुधवार को 35वें दिन में प्रवेश कर चुका है। कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े किसान संगठन आज एक बार फिर सरकार के साथ बातचीत की मेज पर आमने सामने होंगे। बता दें कि यह सरकार और किसानों के साथ बातचीत का छठा दौर है। इस बीच सरकार से वार्ता से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया। बता दें कि कृषि कानून को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी हुई है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कहा है कि वे कांग्रेस नेता की तुलना में कृषि के बारे में ज्यादा जानते हैं क्योंकि वह एक किसान परिवार में पैदा हुए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक बेहद ही गरीब परिवार से हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि वो कृषि कानून किसानों के पक्ष में है और इस बारे में हो रही बातचीत ‘हा या नहीं’ मानसिकता के साथ नहीं होनी चाहिए। दरअसल समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये बातें कही।

राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान कम से कम 2 साल इस कानून को उपयाग करके देखे कि ये कानून कितना उपयोगी है फिर अगर आपको लगता कानून में संशोधन करने की जरूरत है तो हमारी सरकार संशोधन करने के लिए तैयार है और आज भी किसान बातचीत करे उन्हें लगता है कि इसमें संशोधन करने की आवश्यकता है तो हम तैयार हैं।

Rajnath Singh

उन्होंने कहा कि कृषि संबंधी ये जो तीन कानून बने हैं ये किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाएंगे हैं। पिछले सरकारों की तुलना में हमने न्यूनतम समर्थन मूल्य काफी बढ़ाई हैं। इस तीनों कानूनों के माध्यम से हमने पूरी कोशिश की है कि किसानों की आमदनी दो-तीन गुना बढ़े।

किसान आंदोलन में शामिल किसानों पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप लगने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों पर इस तरह का आरोप नहीं लगना चाहिए। हम किसानों का सम्मान करते हैं, वो हमारे अन्नदाता हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ कृषि कानून के हर मसले पर चर्चा करने को तैयार है, नए कानून किसानों की भलाई के लिए हैं। अगर किसी को कोई दिक्कत है तो सरकार चर्चा को तैयार है।

rajnath Singh

वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में दिए गए बयान पर रक्षामंत्री ने कहा कि किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री को भारत के आंतरिक मामलों बोलने का हक नहीं, उन्हें भारत के आंतरिक मामलों हस्तक्षेप बंद करना चाहिए।