newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Defence Report: ‘चीन को दे रहे करारा जवाब, पाक से खतरा’, रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट और भी बहुत कुछ बता रही है

रक्षा मंत्रालय ने अपनी रिव्यू रिपोर्ट में कहा है कि एकीकृत युद्ध समूह यानी IBG को लगातार बनाया जा रहा है। इससे सेना चुस्त और पहले से दुरुस्त होगी। आईबीजी के तहत सेना के सभी अंगों को आपस में एक किया जाना है। इससे किसी युद्ध के वक्त सेना को पलटवार करने के लिए काफी वक्त मिल जाएगा और इसमें तेजी आएगी।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने चीन और पाकिस्तान दोनों की मिलीभगत से खतरा बताया है। साथ ही कहा है कि दोनों की किसी भी चालबाजी या उकसावे की कार्रवाई का भारतीय सैन्य बल भरपूर जवाब देंगे। रक्षा मंत्रालय की सालाना रिव्यू रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सेना दुश्मन की आक्रामक कार्रवाई से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है, जब कुछ दिन पहले 9 दिसंबर को ही तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष हो चुका है। रक्षा मंत्रालय की शनिवार को जारी रिव्यू रिपोर्ट में लद्दाख में चीन के उकसावे के बारे में लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि वहां तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है और आगे भी चलने वाली है।

defence ministry

रक्षा मंत्रालय ने अपनी रिव्यू रिपोर्ट में कहा है कि एकीकृत युद्ध समूह यानी IBG को लगातार बनाया जा रहा है। इससे सेना चुस्त और पहले से दुरुस्त होगी। आईबीजी के तहत सेना के सभी अंगों को आपस में एक किया जाना है। अपनी इस रिव्यू रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय ने ये भी लिखा है कि चीन से लगते एलएसी पर भारतीय जवानों ने पड़ोसी देश की सेना को करारा जवाब दिया है। साथ ही बताया गया है कि भारतीय सेना के तीनों अंग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आने वाले और आ रहे खतरों की निगरानी और समीक्षा भी कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय की रिव्यू रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान से लगी एलओसी पर दोनों सेनाओं के बीच संघर्ष विराम से हालात पहले के मुकाबले शांतिपूर्ण हैं।

indian army

पाकिस्तान से एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं साल 2020 में 4645 हुई थीं। जबकि 2021 से अब तक तीन छोटी घटनाएं हुई हैं। इस साल अब तक संघर्ष विराम उल्लंघन की एक घटना का जिक्र रक्षा मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में किया है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अब भी आतंकी शिविर लगा रहा है। उसके लॉन्च पैड पर आतंकी मौजूद हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ भी पाकिस्तान लगातार करा रहा है। रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय ने ये भी कहा है कि सेना लगातार आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। साथ ही सेना को आधुनिक हथियार दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष, साइबर और सूचना क्षेत्र में भी नई तकनीकों को सेना के तीनों अंग लगातार खुद में शामिल कर रहे हैं।