Rajnath Singh: Pok को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- वहां के लोग Pak के…

Rajnath Singh: उन्होंने आगे कहा कि,”मुझे लगता है कि पाक अधिकृत कश्मीर में अपने आप में ऐसी परिस्थितियां हो जाएगी। जिस तरीके से वहां के रहने वाले लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। शायद पीओके के लोग ही ये डिमांड करना शुरू कर देंगे। पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते है, बल्कि हम भारत के साथ मिलना चाहते है।” बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद कई अवसर पर पीओके को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं। 

Avatar Written by: November 30, 2022 4:57 pm
Rajnath Singh

नई दिल्ली। सेना के उत्तरी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लाने वाले बयान दिया था। उनके इस बयान को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने विवादित ट्वीट किया था। जिसको लेकर काफी बवाल भी देखने को मिला था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद ऋचा चड्ढा ने ट्वीट भी डिलीट कर दिया था और सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग ली थी। इसी बीच अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि, ये हमारी संसद का संकल्प है, मैंने संसद के संकल्प की याद एक बार दिलाई थी। देशवासियों को जो कुछ भी हमारी संसद का संकल्प है उसको याद दिलाने अपराध तो नहीं है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये बयान आजतक को दिए खास इंटरव्यू के दौरान कही।

Rajnath Singh

उन्होंने आगे कहा कि,”मुझे लगता है कि पाक अधिकृत कश्मीर में अपने आप में ऐसी परिस्थितियां हो जाएगी। जिस तरीके से वहां के रहने वाले लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। शायद पीओके के लोग ही ये डिमांड करना शुरू कर देंगे। पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते है, बल्कि हम भारत के साथ मिलना चाहते है।” बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद कई अवसर पर पीओके को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं।

गौरतलब है कि सेना के उत्तरी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मीडिया से रूबरू होते हुए पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सेना पीओके पर कार्रवाई करने के लिए तैयार है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ये भी कहा था कि सरकार का आदेश मिलते ही पीओके को भारत में वापस लाने के लिए ऑपरेशन में जुट जाएंगी।

Rajnath Singh 1

इसके अलावा राजनाथ सिंह खड़गे के रावण वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंंने ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, आलोचना करने के भी और तरीके होते है। आप प्रधानमंत्री की आलोचना करना चाहते है तो उनकी नीतियों या कार्यक्रमों की आलोचना कीजिए। क्या आप किसी के लिए रावण, नीच इन सब शब्दों का प्रयोग करेंगे। दुनिया का कोई भी देश इसे बर्दाश्त कर लें, लेकिन भारत के लोग इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे।