newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना की चपेट में आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, होम क्वारंटाइन हुए

Coronavirus: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से 70 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। रक्षा मंत्री ने खुद ट्विटर के जरिए बताया, ‘मैं आज कोरोना पॉजिटिव निकला हूं। होम क्वारंटाइन में हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करा लें।’

नई दिल्ली। देश में हर दिन के साथ कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े सभी लोग एक के बाद एक इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे, तो वहीं अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से 70 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। रक्षा मंत्री ने खुद ट्विटर के जरिए बताया, ‘मैं आज कोरोना पॉजिटिव निकला हूं। होम क्वारंटाइन में हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करा लें।’

आपको बता दें, भारत में बीते 24 घंटे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 410 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। इसी के साथ अब तक 1,552 लोग ठीक हुए हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह साझा किए।

corona

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बीते 24 घंटों में 207 मामले सामने आए, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 1,216 हो गई है। महाराष्ट्र ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। जबकि 454 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।