newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आखिर क्यों हो रही है राम मंदिर के निर्माण में देरी, अहम वजह आ गई है सामने!

Ram Mandir Foundation Work: गुरुवार को इस बारे में चंपत राय(Champat Rai) ने विश्वास जताया कि मंदिर की बुनियाद के डिजाइन के काम को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा और इसके बाद जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

लखनऊ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने में अभी थोड़ी देरी हो रही है, इसमें जो मुख्य वजह सामने आई है उसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार को अहम जानकारी दी है। बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से इस भव्य निर्माण के लिए देशभर में चंदा जुटाने का अभियान शुरू हो चुका है। वहीं निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं को लेकर चंपत राय का कहना है कि सरयू नदी के करीब हो रहे भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे पानी की मौजूदगी है। ऐसे में इसमें अभी पूरी रफ्तार के साथ निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। बता दें कि चंपत राय ने जानकारी दी कि,  जिस जगह पर मंदिर निर्माण होना है, वहां पानी की मौजूदगी के कारण मंदिर की नींव के डिजाइन को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है।

वहीं गुरुवार को इस बारे में चंपत राय ने विश्वास जताया कि मंदिर की बुनियाद के डिजाइन के काम को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा और इसके बाद जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के इंजीनियरों और विशेषज्ञों के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक के बाद राय ने अपनी यह टिप्पणी की। उनके साथ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि भी इस दौरान मौजूद थे।

ram mandir New model picture

राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा हैं, ऐसे में उनकी अध्यक्षता में हुई इस बैठक को लेकर गोविंद देव गिरि ने कहा कि ट्रस्ट समाधान निकालने और समस्या पर चर्चा के लिए शुक्रवार को भी बैठक करेगा। वहीं मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे चंदा अभियान में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने सबसे पहले चंदा दिया था।उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये का चेक निधि मंदिर ट्रस्ट को सौंपा है।