newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमित शाह ने दिल्लीवासियों से किया बड़ा वादा, कहा- आप चिंता मत करिए, जहां झुग्गी नहीं वहां…

दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू ना होने पर शाह ने कहा कि, ‘केजरीवाल जी आपके मन में भय है कि अगर आयुष्मान योजना दिल्ली में चालू हो गई तो दिल्ली की जनता और मोदी जी के बीच में जुड़ाव आ जाएगा।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अनाधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री को लेकर दिल्लीवासियों से बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि, आप चिंता मत कीजिए, जहां झुग्गी नहीं है वहां हम मकान देंने का काम करेंगे।

Amit Shah Delhi 6 jan

अमित शाह ने कहा, ‘आज मैं दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए जहां झुग्गी है वहीं मकान देने का काम नरेंद्र मोदी जी करने वाले हैं। एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है, 20 हजार झुग्गियों की जगह मकान देने की शुरुआत हो गई है।’

‘दि दिल्ली साइकिलवॉक’ की आधारशिला रखी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी में ‘दि दिल्ली साइकिलवॉक’ की आधारशिला रखी। इस दौरान अमित शाह ने दावा किया कि ये साइकिल ट्रैक अमल में आने के बाद दिल्ली से 20 फीसदी प्रदूषण कम हो जाएगा। वहीं, अपने भाषण में अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके वादे याद दिलाते हुए जमकर निशाने पर लिया और जनता को मकान का वादा भी किया।

Delhi Jhuggi

आम आदमी पार्टी पर निशाना

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने गरीब और गांव का सबसे ज्यादा नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक खोलकर जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं। मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक फ्री इलाज की व्यवस्था है, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के कारण अरविंद केजरीवाल दिल्ली में इस योजना को लागू नहीं करते हैं।

Amit Shah Delhi 6 jan new

केजरीवाल पर निशाना

दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू ना होने पर शाह ने कहा कि, ‘केजरीवाल जी आपके मन में भय है कि अगर आयुष्मान योजना दिल्ली में चालू हो गई तो दिल्ली की जनता और मोदी जी के बीच में जुड़ाव आ जाएगा। केजरीवाल जी मैं बता दूं कि आप गलत सोच रहे हो, जुड़ाव हो चुका है और दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ है।’