newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कोरोना काल में मिले स्ट्रेस से कैसे उबरे जवान?, इसके लिए दिल्ली आर्म्ड पुलिस ने की बेहतरीन पहल…

Delhi: 1St inter Range T-20 Cricket Tournament में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अलग-अलग विभागों के कुल 10 टीमों ने भाग लिया है। इन टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटकर पहले लीग मैच की शुरुआत की गई। अब यह टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के प्रसार के साथ जिस तरह से लॉकडाउन की शुरुआत हुई उसके बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हुई है। इस कोरोना काल में देश में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाने वाले लोगों में सबसे आगे स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस के जवान ही थे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पुलिस की तरफ से जिस तरह से लॉकडाउन की व्यवस्था का सफल और सुचारू संचालन किया गया वह सच में काबिलेतारीफ है। अब जब देश धीरे-धीरे अनलॉक मोड में आया है तो दिल्ली पुलिस के जवानों के स्ट्रेस को कम करने के लिए दिल्ली आर्म्ड पुलिस की तरफ से 1St inter Range T-20 Cricket Tournament का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 6 अक्टूबर से शुरू हुआ है। 1St inter Range T-20 Cricket Tournament के आयोजन का अभी तक सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है और इसके आयोजन में सबसे बड़ी भूमिका दिल्ली आर्म्ड पुलिस के संयुक्त सचिव, विमल आनन्द गुप्ता ने निभाई है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन से लेकर इसके सफल संचालन तक हर तरह की व्यवस्था पर नजर रखी है। वहीं इस पूरे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए टीमों को तैयार करने में सौमिल गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई है। दिल्ली पुलिस के जवानों को कोरोना काल में मिले इतने स्ट्रेस से उबरने के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम साबित हो रहा है।

Delhi Police Cricket Tournament

1St inter Range T-20 Cricket Tournament में दिल्ली पुलिस के अलग-अलग विभागों के कुल 10 टीमों ने भाग लिया है। इन टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटकर पहले लीग मैच की शुरुआत की गई। अब यह टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस टूर्नामेंट में 4 टीमें सेमिफाइनल तक पहुंच गई हैं। इन चार टीमों में दिल्ली आर्म्ड पुलिस (DAP) की दो टीमें- टीम A और टीम B, इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस पीसीआर की टीम शामिल है। इस टूर्नामेंट का सेमिफाइनल 22 और 23 अक्टूबर को होगा। इसका फाइनल मुकाबला सेमिफाइनल में जीत हासिल करनेवाली दो टीमों के बीच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में आयोजन के दिन से लेकर अबतक आयोजनकर्ताओं के द्वारा कोविड-19 को लेकर हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। मैदान पर पहुंचने से पहले टीम के खिलाड़ियों और अन्य लोगों की थर्मल स्केनिंग, सेनिटाइजेशन के अलावा हर तरह की सावधानियों को ध्यान में रखा जा रहा है।

Delhi Police Cricket Tournament

इस 1St inter Range T-20 Cricket Tournament में दिल्ली पुलिस की अलग-अलग शाखाओं की टीमें हैं। ये 10 टीमें दिल्ली आर्म्ड पुलिस (DAP) की दो टीमें- टीम A और टीम B, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस कम्यूनिकेशन शाखा, दिल्ली पुलिस राष्ट्रपति भवन यूनिट, दिल्ली पुलिस पीसीआर, न्यू दिल्ली रेंज, वेस्टर्न रेंज, इस्टर्न रेंज, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज हैं।

Vimal Anand Gupta

इस आयोजन के बारे में जब हमने विमल आनन्द गुप्ता, संयुक्त सचिव, दिल्ली आर्म्ड पुलिस से पूछा तो उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के जवानों को इस कोरोना काल में काफी स्ट्रेस की हालत से गुजरना पड़ा। ऐसे में जवानों को इस स्ट्रेस से बाहर निकालने के उद्देश्य से ये पहल की गई। जहां एक तरफ खेलने-कूदने से मानसिक तनाव दूर होता है और वहीं दूसरी तरफ इम्यूनिटी भी बेहतर होती है ऐसे में इस तरह का आयोजन जरूरी था। इस आयोजन के लिए कोरोना को लेकर जारी SOP के हर एहतियात को सही तरीके से ध्यान में रखा जा रहा है। इसमें किसी भी किस्म की कोताही नहीं बरती जा रही है। अबतक इस टूर्नामेंट का आयोजन बहुत सफल रहा है अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में इस आयोजन की सफलता इस बात को सुनिश्चित करने के लिए काफी है कि आनेवाले समय में भी इस तरह के आयोजन को जारी रखने पर विचार किया जाए।