newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Assembly Election 2025 Exit Poll : दिल्लीवासियों के दिल में ‘कमल’, एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बन रही है बीजेपी सरकार

Delhi Assembly Election 2025 Exit Poll : दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग पूरी हो चुकी है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, मगर रिजल्ट तो 8 फरवरी को घोषित होगा। फिलहाल सबकी नजर एग्जिट पोल पर है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के साथ सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सरकार बनाने के लिए 36 सीट चाहिए। ज्यादातर एग्जिट पोल में दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर होने की उम्मीद एग्जिट पोल के में लगाई गई है। सबसे बुरी स्थिति कांग्रेस की है, किसी भी एग्जिट पोल में कांग्रेस को 2 सीट से ज्यादा  मिलती नहीं दिख रही हैं। इस तरह से देखा जाए तो एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक दिल्ली की जनता के दिल में कमल है और इस बार दिल्ली में कमल खिल सकता है, बीजेपी सत्ता में आ सकती है। हालांकि मतगणना 8 फरवरी को होगी जिसके बाद यह क्लियर होगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है। आइए आपको बताते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कहते हैं-

पोल डायरी एग्जिट पोल

बीजेपी – 42 से 50 सीट

आप – 18 से 25 सीट

कांग्रेस – 0 से 2 सीट

जेवीसी एग्जिट पोल

बीजेपी -39 से 45 सीट

आप – 22 से 31 सीट

कांग्रेस – 0 से 2 सीट

डीवी रिसर्च एग्जिट पोल

बीजेपी – 36 से 44 सीट

आप – 26 से 34 सीट

कांग्रेस – 2 से 3 सीट

चाणक्य स्ट्रेटजीस एग्जिट पोल

बीजेपी- 39 से 44 सीट

आप- 25 से 28 सीट

कांग्रेस – 2 से 3 सीट

मैट्राइज एग्जिट पोल

बीजेपी – 35 से 40 सीट

आप – 32 से 37 सीट

कांग्रेस – 0 से 1 सीट

P MARQ एग्जिट पोल

बीजेपी – 39 से 49 सीट

आप – 21 से 31 सीट

कांग्रेस – 0 से 1 सीट

पीपुल्स इनसाइड एग्जिट पोल 

बीजेपी – 40 से 44 सीट

आप – 25 से 29 सीट

कांग्रेस – 1 सीट

माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल 

बीजेपी – 21 से 25 सीट

आप – 44 से 49 सीट

कांग्रेस – 0 से 1 सीट

वी प्रिसाइड एग्जिट पोल

बीजेपी – 18 से 23 सीट

आप – 46 से 52 सीट

कांग्रेस – 0 से 1 सीट

आपको बता दें कि दिल्ली में सत्ताधारी आप 70 सीटों पर और कांग्रेस ने भी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं बीजेपी ने 68 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे जबकि दो सीटें अपने सहयोगी दलों को दी हैं।  देवली सीट पर एलजेपी रामविलास और बुराड़ी सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।