Air Pollution: दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली, AQI 500 के करीब जा पहुंचा, विजिबिलिटी बेहद कम

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ता जा रहा है। हालात काफी गंभीर हो गए है। पंजाब, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और लगातार हवा की गुणवत्ता खराब (Air Quality) होती जा रही है।

Avatar Written by: November 10, 2020 10:07 am
AIR POLLUTION

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ता जा रहा है। हालात काफी गंभीर हो गए है। पंजाब, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और लगातार हवा की गुणवत्ता खराब (Air Quality) होती जा रही है। विदेशी मौसम विभाग (Foreign Meteorological Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषण शहर बन गया है।

AIR POLLUTION

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायु प्रदूषण में लगातार इजाफा होने के चलते दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी हालात बदतर हो गए हैं। सीपीसीबी के ताजा आंकड़ों में मंगलवार को दिल्ली के आइटीओ पर वायु गुणवत्ता स्तर (Air Quality Index) 469 रहा। वहीं, दिल्ली के नरेला में 489 और दिल्ली से सटे गुरुग्राम में यह 497 पहुंच गया। दिल्ली से सटे नोएडा शहर का भी बुरा हाल है। यहां वायु गुणवत्ता स्तर 480 पहुंच गया है। आंकड़ों से साफ जाहिर हो रहा है कि वायु गुणवत्ता स्तर 500 के करीब जा पहुंचा हैं।

वहीं, कोरोना और प्रदूषण से बिगड़ते माहौल को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली इस वक्त कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से जूझ रहा है। साथ ही प्रदूषण के चलते हवा जहरीली हो गई है जिस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं जिस कारण अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

firecrackers

उन्होंने कहा कि ये वक्त सभी दिल्लीवासियों के साथ एकजुट हो कर कोरोना ओर प्रदूषण से लड़ने की जरूरत है। गौरतलब है कि 9 नवंबर से 30 नवंबर तक दिल्ली में पटाखों पर बैन है। प्रशासन पटाखों के बैन के आदेश पर सख्त होता दिख रहा है। दिल्ली के इलाकों में पुलिस तैनात है और पटाखे जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।