newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली बॉर्डर सील करने के केजरीवाल सरकार के आदेश पर बरसे भाजपा सांसद गौतम गंभीर, जानिए क्या कहा

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, केवल आप अपनी विफलता छिपाने के लिए मासूम लोगों को सजा दे रहे हैं, केवल इसलिए क्योंकि वो सीमा पार रहते हैं। वो लोग आपके और मेरे जैसे भारतीय हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भाजपा नेता और सांसद गौतम गंभीर ने निशाना साधा है। गौतम गंभीर ने कहा है कि आप अपनी विफलता छिपाने के लिए निर्दोष लोगों को सजा दे रहे हैं। दरअसल, सीएम केजलीवाल ने दिल्ली की सारी सीमाएं अगले एक हफ्ते के लिए सील कर दी हैं और इस बारे में लोगों से राय भी मांगी हैं।

Arvind Kejriwal and Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, केवल आप अपनी विफलता छिपाने के लिए मासूम लोगों को सजा दे रहे हैं, केवल इसलिए क्योंकि वो सीमा पार रहते हैं। वो लोग आपके और मेरे जैसे भारतीय हैं। आपने अप्रैल में 30,000 रोगियों के लिए तैयार होने का वादा किया था, याद है? अब आप ऐसे सवाल क्यों पूछ रहे हैं मिस्टर तुगलक?


दिल्‍ली ने अपनी सारी सीमाएं अगले एक सप्‍ताह के लिए सील कर दी हैं। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसका ऐलान किया। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों और व्‍यक्तियों को जाने की परमिशन होगी। सीएम ने दिल्‍ली की जनता से दो बिंदुओं पर राय भी मांगी है। एक ये कि क्या दिल्‍ली के बॉर्डर को बंद ही रखा जाए। और दूसरा कि दिल्‍ली में दूसरे राज्‍यों के लोगों के इलाज को रोका जाए या नहीं।

Arvind kejriwal PC

केजरीवाल ने सोमवार को कहा, ‘दिल्‍ली के अंदर कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं। यह चिंता की बात तो है मगर घबराने की बात नहीं है। दिल्‍ली के अंदर पिछले पांच साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अस्‍पतालों में खूब पैसा लगाया है।’ उन्‍होंने कहा कि दुनिया में जब स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, तो दिल्ली का मुख्यमंत्री विश्वास दिला रहा है कि आपके लिए बेड है। आपके लिए बेड का इंतजाम कर लिया गया है। मैंने तीन-चार दिन पहले कहा था दिल्ली में 21 सौ मरीज हैं, लेकिन 6600 बेड हैं।’ उन्‍होंने कहा कि जल्‍द साढ़े नौ हजार बेड का इंतजाम हो जाएगा।