newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: इलाज के लिए कैबिनेट मंत्री गोपाल राय मुंबई रवाना, उनके सभी विभाग संभालेंगे मनीष सिसोदिया

Gopal Rai: बता दें कि दिल्‍ली(Delhi) के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय(Gopal Rai) को 18 जनवरी 1999 को गोली मारी गई थी। उन दिनों वे कॉलेज में थे। गोली उनके गर्दन में लगी थी, जो बाद में रीढ़ की हड्डी में आकर फंस गई थी।

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय अपने इलाज के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं। ऐसे में उनके अधीन आने वाले सभी विभागों को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संभालेंगे। बता दें कि पूर्व में गोपाल राय की रीढ़ की हड्डी में गोली लगी थी, जिसके चलते उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आईं थी। ऐसे में अब वे इलाज के लिए दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए हैं। उनके मुंबई जाने के कारण उनके विभागों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपा है। बता दें कि दिल्‍ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को 18 जनवरी 1999 को गोली मारी गई थी। उन दिनों वे कॉलेज में थे। गोली उनके गर्दन में लगी थी, जो बाद में रीढ़ की हड्डी में आकर फंस गई थी। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के दिग्‍गज नेता गोपाल राय को 2020 में हुए दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर विधानसभा से जीत मिली है।

Gopal Rai AAM AADMI PARTY

गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्‍होंने इसी विधानसभा से लड़कर जीत हासिल की थी। इस सीट से दोनों बार गोपाल राय ने भाजपा के नरेश गोड़ को हराया है। हालांकि 2015 में केजरीवाल सरकार में उन्‍हें रोजगार, विकास, श्रम, सामान्‍य प्रशासन और सिंचाई मंत्रालय की जिम्‍मेदारी दी गई थी।

बता दें कि गोपाल राय के जिन विभागों को मनीष सिसोदिया संभालेंगे उनमें सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण, वन व वन्य जीव विभाग शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल नवंंबर में गोपाल राय कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि, “मुझमें कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद मैंने टेस्ट कराया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वे सभी भी टेस्ट करा लें और सावधानी बरतें।”