newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली पुलिस इस खास अंदाज में कोरोनायोद्धाओं को करेगी ‘दिल से शुक्रिया’, जानिए क्या है प्लान

दिल्ली पुलिस कोरोनावायरस के खिलाफ़ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे कोरोनायोद्धाओं को सम्मान देने के लिए एक बड़ा खास प्लान बना रही है।

नई दिल्ली। एक तरफ मोदी सरकार कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक भागीदारी की बात कर रही है तो दूसरी तरफ लगातार इस लड़ाई में जुटे लोगों के लिए देशभर में सम्मान दिया जा रहा है। लोग इस मुश्किल की घड़ी में देश की सेवा में जुटे कोरोना वारियर्स का सम्मान बखूबी कर रहे हैं। पुलिस विभाग, सैनिक, डॉक्टर्स से लेकर एलपीजी डिलीवरी ब्वॉय तक को कोरोनायोद्धा माना जा रहा है। अब दिल्ली पुलिस जो आजकल ‘दिल की पुलिस’ टैगलाइन के साथ ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है।

वही दिल्ली पुलिस कोरोनावायरस के खिलाफ़ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे कोरोनायोद्धाओं को सम्मान देने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट का आयोजन कराने जा रही है। जिसमें बॉलीवुड सितारों समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

ये कॉन्सर्ट 14 मई को शाम 7 बजे किया जाएगा और इसमें बॉलीवुड सिंगर कैलाश खैर, शंकर महादेवन, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और भाजपा सांसद गौतम गंभीर, पार्श्व गायिका उषा उथुप, हर्षदीप कौर और पंजाबी रैपर, सिंगर हनी सिंह जैसे कई बड़े सितारे शामिल होंगे जो कोरोनायोद्धाओं के सम्मान में अपनी-अपनी बातें रखेंगे और अपने अंदाज में इन योद्धाओं का शुक्रिया अदा करेंगे।

दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम आप NewsRoomPost के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।

गौरतलब है कोविड-19 के इस संकटकाल में दिल्ली पुलिस तरह-तरह के सोशल एक्सपेरिमेंट करके लोगों के नजदीक जाने और उनकी हरसंभव मदद करने का काम कर रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भी इसी तरह की सोच का हिस्सा है ताकि इस महामारी से लड़ रहे योद्धाओं की हौसलाफजाई की जा सके। इस कार्यक्रम के आयोजन की सूचना के बाद से ही दिल्ली पुलिस की इस कोशिश की जमकर सराहना की जा रही है।