newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अच्छी खबर! सामने आई अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट, जानिए जांच में क्या आया सामने

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गले में खरास और बुखार की शिकायत आई तो सरकार सकते में आ गई।

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गले में खरास और बुखार की शिकायत आई तो सरकार सकते में आ गई। आनन फानन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना जांच करवाई गई। इस जांच की रिपोर्ट का सबको इंतजार था। अब जांच रिपोर्ट सामने आ गई है।

केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

अरविंद केजरीवाल की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। केजरीवाल को कोरोना के हल्के लक्षण नजर आए थे जिसके बाद से ही मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार खबरें चल रही थीं।

31 जुलाई तक दिल्ली में होंगे कुल मामले 5.5 लाख मामले

राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार का एक आकलन सामने आया है। इसके तहत आगामी 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 5.5 लाख हो जाएंगे, ऐसे में 80,000 बेड की जरूरत होगी।

hospital corona

दिल्ली सरकार का आंकलन

12 से 13 दिन में कोरोना केस डबल हो रहे हैं 15 जून तक दिल्ली में 44000 मामले होंगे, 6600 बेड की ज़रूरत 30 जून तक दिल्ली में 1 लाख मामले हो जाएंगे, 15,000 बेड की जरूरत होगी 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले हो जाएंगे, 33,000 बेड की जरूरत होगी 31 जुलाई तक 5.5 लाख केस हो जाएंगे, 80,000 बेड की जरूरत होगी जुलाई अंत तक चाहिए होंगे दिल्ली को 80 हजार बेड

मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है कि दिल्ली में अभी और कोरोना बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली कैबिनेट का फैसला बदला है, जिसमें फैसला लिया गया था कि दिल्ली में सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज हो। मनीष सिसोदिया के मुताबिक,  मैंने उनसे पूछा, क्या आपने कुछ रिपोर्ट आदि करवाई, लेकिन बैजल के पास इसका कोई जवाब नही था। उपराज्यपाल का फैसला बदलने के बाद दिल्ली की बिगड़ी हालात की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसका जबाब भी उपराज्यपाल के पास नहीं था।

Delhi Deputy CM Manish Sisodia

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि  दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। यहां लगातार प्रतिदिन 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेडी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन हम इस बात को तभी कह सकते हैं जब केंद्र सरकार इस बात का एलान करे।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड की शुरुआत तब मानी जाती है जब संक्रमित होने वाला व्यक्ति कैसे संक्रमित हो गया इस बात की जानकारी न मिले। दिल्ली में आधे से ज्यादा संक्रमण के मामले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण होने के कारण का पता नहीं चल रहा है। ऐसे में ये कह सकते हैं कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है, लेकिन इस बात को पहले केंद्र सरकार को स्वीकरा करना होगा, तभी दिल्ली सरकार भी ये बात कह सकती है।