newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tihar Jail DG: महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में बड़ा एक्शन, तिहाड़ जेल से हटाए गए DG संदीप गोयल

Tihar Jail DG: दरअसल महाठग चंद्रशेखर मामले से विवादों में आए तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को हटा दिया गया है और अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। गोयल के स्थान पर अब संजय बैनीवाल को तिहाड़ जेल का डीजी बनाया गया है। बता दें कि ये आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल ने जारी किए हैं। 

नई दिल्ली। हाल ही महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर बड़ा खुलासा किया था। चिट्ठी में महाठग ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी (AAP) पर वसूली का आरोप लगाया था। सुकेश की चिट्ठी के बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई। इसी बीच सुकेश चंद्रशेखर मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद दिल्ली के उप राज्यपाल ने आज बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल महाठग चंद्रशेखर मामले से विवादों में आए तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को हटा दिया गया है और अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। गोयल के स्थान पर अब संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल का डीजी बनाया गया है।

बता दें कि ये आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल ने जारी किए हैं। इससे पहले एलजी ने सुकेश की चिट्ठी पर संज्ञान लिया था और चीफ सेक्रेटरी को शिकायत फॉरवर्ड ​भी की थी। एलजी ने साफ किया था कि सुकेश की इस चिट्ठी पर बड़ी कार्रवाई भी होगी। संदीप गोयल पर जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप था। संदीप गोयल पर सुकेश को जेल में सुख-सुविधाएं मुहैया करने के आरोप थे।

इसके अलावा मामले में जेल के 80 से ज्यादा अफसर दिल्ली पुलिस के रडार पर है। जानकारी के लिए बता दें कि ठग सुकेश 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है।

जानिए कौन हैं संदीप गोयल

संदीप गोयल की बात की अगर बात करें, तो वो 1989 बैच के अधिकारी हैं। वह 17 जुलाई 2019 में डीजी पद पर नियुक्त किए गए थे। इससे पूर्व वह स्पेशल कमिश्नर ( लॉ एंड ऑर्डर ) नॉर्दन रेंज थे। इससे पहले वह अरूणाचल प्रदेश में भी तैनात रह चुके हैं। वहीं, इस बार उन पर आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन और ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद सहायता करने का आरोप लग चुका है।