newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र

इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को खुल्ला चैलेंज दे दिया। केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले कल दोपहर एक बजे तक अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट का नाम बता दें, मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं।

नई दिल्ली। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। आप ने घोषणा-पत्र में मतदाताओं से उनके घर पर राशन पहुंचाने का वादा किया है। इसके अलावा उन्होंने सफाई कर्मचारियों की नई नियुक्ति का वादा किया है। इसके साथ ही आप ने मृत सफाई कर्मी के आश्रितों को एक करोड़ रुपये देने का भी वादा किया है। घोषणा पत्र में ‘आप’ ने तमाम वादे किए हैं, साथ ही 10 गारंटी भी ली है।

AAP Manifesto

इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को खुल्ला चैलेंज दे दिया। केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले कल दोपहर एक बजे तक अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट का नाम बता दें, मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं।

Arvind Kejriwal

पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की। इस दौरान उनके निशाने पर भाजपा का मुख्यमंत्री कैंडिडेट रहा। दिल्ली के सीएम ने कहा, ”मैं किसी भी पार्टी से बहस करने के लिए तैयार हूं, कोई भी बहस करने के लिए आ जाए। भाजपा वाले अपना सीएम कैंडिडेट का नाम बता दें तो मैं बहस के लिए तैयार हूं”

गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल बोले कि जनता ये जानना चाहती है कि उनका सीएम फेस कौन है? अमित शाह अभी कह रहे हैं कि आप मुझे वोट दें और सीएम मैं तय करूंगा। मैं सीधे कह रहा हूं कि आपका वोट मुझे आया है, लेकिन भाजपा को दिया गया वोट बेकार चला जाएगा।