newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली चुनाव : भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग ने दर्ज कराया FIR

कपिल मिश्रा ने दो ट्वीट में लिखा था कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। फिर लिखा पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करवाया है। कपिल मिश्रा के पर आरोप है उन्होंने शाहीन बाग कोे लेकर एक ट्वीट किया था जोकि आपत्तिजनक था। उन्होंने अपने ट्वीट में उन्होंने शाहीन बाग की तुलना पाकिस्तान से की थी।

kapil mishra

मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज

इस मामले में चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी कर उनसे जबाव मांगा था। शुक्रवार को कपिल मिश्रा चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा जरूर लेकिन उनके जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं हुआ, और अब उनपर मॉडल टाउन थाने में आचार संहिता के उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में लिखित शिकायत दी गई है।

ElectionCommission

रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस

‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर कपिल मिश्रा को रिटर्निंग ऑफिसर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार को ट्विटर से विवादित ट्वीट हटाने के लिए कहा था। आयोग ने इसे हटाने के लिए ट्विटर से भी कहा है। इस पर उन्होंने कहा था कि वे चुनाव आयोग की नोटिस का जवाब देंगे। इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने यह भी कहा था कि सच बोलना कोई गुनाह नहीं है। वह अपने बयान पर कायम हैं।

ट्वीट हटाने को कहा था चुनाव आयोग ने

आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे और अब भाजपा का दामन थाम चुके कपिल मिश्रा ने 23 जनवरी को शाहीन बाग को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि 8 फरवरी को होने वाला चुनाव भारत बनाम पाकिस्तान होगा। चुनाव आयोग ने इस ट्वीट को आपत्तिजनक माना और उन्हें इसे तुरंत हटा देने की सलाह दी थी।

Kapil Mishra Tweet Ind pak

क्या लिखा था कपिल मिश्रा ने ट्वीट में

कपिल मिश्रा ने दो ट्वीट में लिखा था कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। फिर लिखा पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी है। दिल्ली में छोटे-छोटे पाकिस्तान बनाए जा रहे हैं। इस पर सिसोदिया ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एक भारतीय होने के नाते मैं फक्र के साथ कहता हूं कि 11 तारीख को जीतेगा तो भारत ही। अब उनको तय करना है कि क्या वो पाकिस्तान बनेंगे? वहीं राज्यसभा सदस्य संजय ङ्क्षसह ने कहा कि हम कहते हैं कि हिंदुस्तान ही जीतेगा।