
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र सरकार से सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि यदि केंद्र सरकार जमीन उपलब्ध कराती है, तो दिल्ली सरकार उस पर सफाई कर्मचारियों के लिए मकान बनवाएगी।
केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में निवास स्थान की एक बड़ी समस्या है। सरकारी सफाई कर्मचारी जब तक नौकरी में होते हैं, तब तक सरकारी आवास में रहते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये मकान खाली करना पड़ता है। इसके बाद वे झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं या सड़कों पर आ जाते हैं।”
सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनवाने के लिए ज़मीन मुहैया कराने को लेकर अरविंद केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र✍️
👉 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर रियायती दरों पर ज़मीन देने का अनुरोध किया।
👉 इस… pic.twitter.com/MVkuBKBOiU
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
सस्ती किस्तों में मिलेगा आवास
अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि यदि सफाई कर्मचारियों को रियायती दरों पर जमीन दी जाती है, तो दिल्ली सरकार उस पर मकान बनवाकर उन्हें देगी। मकान की कीमत को आसान किस्तों में चुकाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि यह आर्थिक रूप से उन पर भारी न पड़े। उन्होंने इस योजना को अन्य सरकारी कर्मचारियों, विशेषकर निचले स्तर के कर्मचारियों तक विस्तारित करने पर भी जोर दिया।
सफाई कर्मचारियों को कहा ‘रीढ़ की हड्डी’
पत्र में केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ बताया और कहा कि रिटायरमेंट के बाद उनकी स्थिति असुरक्षित हो जाती है। “दिल्ली में रहने के लिए मकान खरीदना या किराए पर लेना महंगा है, जो रिटायर कर्मचारियों के लिए कठिन है। केंद्र सरकार को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।”
केंद्र से जमीन देने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन हैं, इसलिए यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है कि वह सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए। “मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे और जल्द से जल्द इस पर काम शुरू करेंगे।”