दिल्ली में शराब खरीदने के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, सरकार ने शुरू किया टोकन सिस्टम

बता दें कि शराब की कीमत 70 फीसदी बढ़ाने के बाद भी दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लॉकडाउन 3.0 में जैसे ही शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई, दिल्ली समेत देश भर में लोग शराब की दुकानों पर उमड़ पड़े थे।

Avatar Written by: May 8, 2020 4:15 pm
liquor Shop

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब शराब की बिक्री के लिए दिल्ली सरकार ने टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है। सरकार ने यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ को देखते हुए लिया है। बता दें कि शराब की कीमत 70 फीसदी बढ़ाने के बाद भी दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लॉकडाउन 3.0 में जैसे ही शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई, दिल्ली समेत देश भर में लोग शराब की दुकानों पर उमड़ पड़े थे।

दिल्ली में ई टोकन से शराब के लिए आपको www.qtoken.in साइट पर जाना होगा। वेब लिंक पर अपने सरकारी पहचान पत्र का नाम और पहचान पत्र का नंबर देना होगा। इसके बाद अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा।

liquor shop

अपने नजदीकी दुकान का नाम और पता भी आपको देना होगा। इसके बाद आपको एक टोकन मिल जाएगा। शराब खरीदने का समय भी टोकन में लिखा होगा। मतलब तय वक्त पर आप शराब की दुकान पर जा सकते हैं।

liquor Shop

एक घंटे में एक दुकान के 50 टोकन ही जारी किए जाएंगे। आपको लंबी लाइन से मुक्ति मिलेगी, सामाजिक दूरी का पालन भी होगा। टोकन वालों की लाइन अलग होगी, बिना टोकन वालों की लाइन अलग होगी।