newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Cases in Delhi: राजधानी में फिर लौटा पाबंदियों का दौर, मास्क लगाना होगा जरूरी, जानें नई गाइडलाइन

Corona Cases in Delhi: राजधानी में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। अब मास्को नहीं लगाने पर आपको एक बार फिर 500 रुपए जुर्माना देना होगा। बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए ) की बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि स्कूल अभी खुले रहेंगे।

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 2,067 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी दी है। वहीं, कोरोना के सबसे ज्यादा केस राजधानी दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते केस को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी में एक बार फिर से पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। राजधानी में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। अब मास्क नहीं लगाने पर आपको एक बार फिर 500 रुपए जुर्माना देना होगा। बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए ) की बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि स्कूल अभी खुले रहेंगे।

जानें नए दिशानिर्देश 

वहीं, कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिमसें कोरोना पर अंकुश लगाने की दिशा में पूरी रूपरेखा तय की गई है। कोरोना के कहर पर विराम लगाने की दिशा में जहां सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और मास्क नहीं लगाने पर 500 रूपए का जुर्माना लगाने के भी सख्त आदेश दे दिए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए SOP जारी किए गए हैं। जिसके तहत सभी बच्चों को स्कूल जाना होना होगा।

दिल्ली में कोरोना और पाबंदियों का दौर लौटा, मास्क न लगाने पर लगेगा इतना जुर्माना, जानें नई गाइडलाइंस

उधर, राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर पर विराम लगाने की दिशा में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार की तरफ से साफ कहा जा चुका है कि जिन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई गई है, उन्हें फौरन वैक्सीन लगवाई जाए, ताकि आगामी दिनों में स्थिति को विकराल होने से  रोका जा सकें। उधर, कुछ लोग कोरोना के लिहाज से दिल्ली की मौजूदा स्थिति चौथी लहर की आहट से जोड़कर देख रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में दिल्ली में कोरोना की स्थिति क्या कुछ रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।