newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi MCD Election: हिंदू धर्म का अपमान करने वाले राजेंद्र का नाम AAP की स्टार प्रचारक में मिली जगह, तो भड़की BJP

Delhi MCD Election: भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते लिखा, भगवान राम और कृष्ण को अपशब्द कहने वाले राजेंद्र पाल गौतम MCD चुनाव में आप के स्टार प्रचारक होंगे । इस से बड़ा केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा क्या होगा । औरंगज़ेब भी आज केजरीवाल को देख कर गर्व महसूस कर रहा होगा।

नई दिल्ली। दिल्ली की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। लेकिन अब आप के स्टार प्रचारक की लिस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का नाम इस स्टार प्रचारक की लिस्ट में रख दिया गया है। जिसको लेकर राजधानी की सियासत में बवाल शुरू हो गया है। राजेंद्र गौतम को लेकर भाजपा और आप आमने-सामने आ गई है। गौरतलब है कि राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लग चुका है। इतना ही नहीं हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने पर राजेंद्र पाल गौतम को मंत्री पद से भी हाथ धोना पड़ा था। बता दें कि आप के इस स्टार प्रचार की लिस्ट में 30 लोगों के नाम शामिल किए गए है।

वहीं राजेंद्र गौतम को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल करने पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते लिखा, भगवान राम और कृष्ण को अपशब्द कहने वाले राजेंद्र पाल गौतम MCD चुनाव में आप के स्टार प्रचारक होंगे । इस से बड़ा केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा क्या होगा । औरंगज़ेब भी आज केजरीवाल को देख कर गर्व महसूस कर रहा होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी हिंदू धर्म का अपमान करने वाले राजेंद्र गौतम को स्टार प्रचारक की सूची में रखने पर केजरीवाल सरकार को जमकर खरी खरी सुनाई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज राजेंद्र पाल गौतम जो हिंदू विरोधी शपथ दिला रहे थे। कह रहे थे ब्रह्मा, विष्णु ,महेश इनमें विश्वास नहीं रखता हूं। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे थे। उन्हें आज केजरीवाल ने स्टार प्रचारक बनाया है।

कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर हमला-

बता दें कि बीते महीने राजेंद्र गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वो भगवान की पूजा और हिंदू-देवी देवताओं को ना मानने की कसम खाते हुए दिखाई दिए थे। राजेंद्र पाल शपथ लेते हुए कह रहे थे कि ब्रह्मा, विष्णु ,महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा और ना ही कभी उनकी पूजा करूंगा। जिसको लेकर जमकर घमासान भी हुआ था।