दिल्ली : रविवार को मेट्रो बंद, अगले आदेश तक मॉल बंद, किराना, फार्मेसी खुले रहेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दिल्ली में सभी मॉलों को बंद करेगी, लेकिन इन मॉलों में स्थित किराना, फार्मेसी और सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी।

Avatar Written by: March 20, 2020 5:08 pm
Arvind-kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दिल्ली में सभी मॉलों को बंद करेगी, लेकिन इन मॉलों में स्थित किराना, फार्मेसी और सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी।

Arvind-kejriwal

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सभी मॉल (किराना, फार्मेसी और सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं।”


सरकार ने क्षेत्र में कोरोनावायरस मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में सभी गैर-जरूरी सेवाओं को भी बंद कर दिया है।

डीएमआरसी का ऐलान, रविवार को बंद रहेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने घोषणा की है कि रविवार को दिल्ली मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। यह निर्णय कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई अपील के मद्देनजर लिया गया है।


बता दें कि मोदी ने रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने के लिए कहा है। यानि कि इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। उन्होंने कहा है कि यह जनता द्वारा जनता के लिए लगाया गया कर्फ्यू है, जो इस घातक वायरस से निपटने में मददगार साबित होगा।

कोराना वायरस के मद्देनजर ‘आप’ ने पार्टी मुख्यालय बंद किया

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अगली सूचना तक पार्टी मुख्यालय को बंद कर दिया है। पार्टी के एक नेता के अनुसार, राउज एवेन्यू स्थित मुख्यालय को अगली सूचना तक जनता के लिए बंद कर दिया है।

aap office

नेता ने कहा, “इस अवधि के दौरान टीमें अपने घर से कार्य करेंगी।”