Delhi: कंझावला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार

Delhi Encounter: पुलिस(Delhi Police) ने बताया कि जिन चार बदमाशों को पकड़ा गया है उनके नाम- विशाल उर्फ कुणाल, ललित उर्फ भोला, दीपक उर्फ जॉनी और रिंकू उर्फ सुल्तान उर्फ भैंगा है।

Avatar Written by: October 30, 2020 10:41 am
Lock

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने बवाना से गौरव-मोंटी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की गोली भी लगी है। इससे पहले गुरुवार को बवाना थाना पुलिस को इलाके में बदमाशों के होने की जानकारी मिली थी। सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी और उन्हें पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी। रणनीति के तहत पहले बदमाशों से सरेंडर करने को कहा गया। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने बदमाशों को घेर लिया था। उसके बाद उनसे सरेंडर करने को कहा गया। पुलिस की चेतावनी के बाद भी बदमाश सरेंडर करने को तैयार नहीं हुए और वो भागने की कोशिश करने लगे। इतना ही नहीं भागने की कोशिश में बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाईं।

Delhi police

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी और वो घायल हो गए। पुलिस को कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

Arrest

पुलिस ने बताया कि जिन चार बदमाशों को पकड़ा गया है उनके नाम- विशाल उर्फ कुणाल, ललित उर्फ भोला, दीपक उर्फ जॉनी और रिंकू उर्फ सुल्तान उर्फ भैंगा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गौरव-मोंटी गैंग और नीरज बवानिया गैंग के बीच पहले भी गैंगवार हो चुकी है।