newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब इतने विदेशी तबलीगी ज़मातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी दिल्ली पुलिस, जानें क्‍या है आरोप

सूत्रों के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज़ मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मौलाना साद के 5 करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिया है। इन पांचों आरोपियों के ऊपर पहले से ही एफआईआर दर्ज हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के विस्तार को लेकर निशाने पर आए तबलीगी जमातियों को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस ने विदेशी तबलीगी जमातियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए 916 विदेशी ज़मातियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर करने की तैयारी कर रही है।

pakistan tabligi jamat

आपको बता दें कि इन विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज जब्त किए जाएंगे। इन पर टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आने के बाद यहां धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। गौरतलब है कि विदेशी जमाती 67 देशों से मरकज़ में शामिल होने आए थे। दिल्ली पुलिस ने सभी विदेशी ज़मतियों से पूछताछ पूरी कर ली है। इनमें से कई लोगों ने कहा कि वो मरकज़ के मौलाना मोहम्मद साद के कहने पर 20 मार्च के बाद भारत में रुके थे। इन सभी विदेशी ज़मतियों का क्‍वारंटाइन पीरियड भी खत्म हो चुका है। इन सभी को अलग अलग जगह रखा गया है।

Maulana Saad

दिल्ली पुलिस इन जमातियों से जानना चाहती है कि जमातियों ने आखिर किस आधार पर वीजा लिया था। ज्यादातर जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, लेकिन ये यहां आकर मजहबी गतिविधियों में लिप्त रहे, जो वीजा नियमों का उल्लंघन है। दिल्ली पुलिस ने इन विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और यात्रा दस्तावेज ले लिए हैं।

इस साल के मार्च महीने में तबलीगी जमात के दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय निजामुद्दीन मरकज में हुए मजहबी जलसे में 67 देशों से 2041 जमातियों के अलावा देश के कई राज्यों से आए जमातियों ने शिरकत की थी। यह जलसा तब किया गया जब दिल्ली में धार्मिक, राजनीतिक आयोजनों और लोगों के भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगी थी।

Delhi Police

सूत्रों के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज़ मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मौलाना साद के 5 करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिया है। इन पांचों आरोपियों के ऊपर पहले से ही एफआईआर दर्ज हैं। सूत्रों के मुताबिक, जब तक मामले की जांच चल रही है तब तक इनमें से कोई भी आरोपी भारत को छोड़कर बाहर नहीं जा सकता है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो ये पांचों मौलाना साद के बेहद करीबी हैं।