newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिये IMA ने शुरू की कोरोनावायरस हेल्पलाइन

ऐसे में दिल्ली पुलिस के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए IMA ने कोरोनावायरस हेल्पलाइन की शुरुआत की है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस का कहर जारी है और इसके शिकार दिल्ली के कोरोना वॉरियर्स दिल्ली पुलिस के जवान भी हो रहे हैं। अबतक कोरोना की वजह से दिल्ली पुलिस के 10 जवानों की मौत हो गई है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए IMA ने कोरोनावायरस हेल्पलाइन की शुरुआत की है।

Corona Helpline Delhi police IMA

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बुधवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर दिल्ली पुलिस के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिये कोरोना वायरस हेल्पलाइन शुरू की। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘‘कोरोना हेल्पाइन फॉर दिल्ली पुलिस’’ शुरू की। पुलिस ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर, 9999672238 और 9999672239 हैं, जो सप्ताह के सभी कामकाजी दिनों में काम के घंटों के दौरान उपलब्ध रहेंगे।

INDIAN Medical Association Corona Helpline

दिल्ली पुलिस के कर्मी और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और इससे निपटने के बारे में चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिये हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस के 850 से अधिक कर्मी अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इस महामारी से 10 कर्मियों की मौत भी हो चुकी है।