newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 30 लाख की हेरोइन के साथ महिला को किया गिरफ्तार

जांच में पता चला कि आरोपी महिला मंगोलपुरी(Mangolpuri),मादीपुर(Madipur) और निहाल विहार(Nihal vihar) जैसे इलाकों में जल्दी पैसा कमाने की चाहत में ड्रग्स सप्लाई करती है। महिला के माता पिता भी कुख्यात शराब तस्कर हैं जबकि उसकी 2 बहनें भी अवैध शराब के धंधे में हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के निहाल विहार इलाके से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नॉरकॉटिक्स सेल ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो नशीले पदार्थों की सप्लाई करती थी। जब उस महिला को गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से 30 लाख की हेरोइन बरामद की गयी। महिला का पूरा परिवार अवैध शराब और नशे के कारोबार में लिप्त बताया जा रहा है।

Nihal Vihar Delhi Lady Arrest

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावरिया (Rakesh Powariya) के मुताबिक एक सूचना के बाद मादीपुर की रहने वाली संध्या नाम की महिला को निहाल विहार (Nihal Vihar) इलाके से गिरफ्तार किया गया। वो किसी को ड्रग्स देने के लिए जा रही थी। उसके पास से 30 लाख की हेरोइन बरामद हुई।

Heroin Ganja smack

जांच में पता चला कि आरोपी महिला मंगोलपुरी,मादीपुर और निहाल विहार जैसे इलाकों में जल्दी पैसा कमाने की चाहत में ड्रग्स सप्लाई करती है। महिला के माता पिता भी कुख्यात शराब तस्कर हैं जबकि उसकी 2 बहनें भी अवैध शराब के धंधे में हैं। महिला का पति भी अवैध शराब के कारोबार में हैं।

Delhi Police

संध्या ने अपने एक रिश्तेदार सनी जो ड्रग्स सप्लाई का काम करता है उसके साथ मिलकर नशीले पदार्थों की सप्लाई शुरू की थी। लेकिन बीच में सनी जब कापसहेड़ा इलाके में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार हो गया तो संध्या ने अकेले की ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी। वो स्कूटी या ऑटो से जाती और दिल्ली के अलग अलग इलाकों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करती थी।