newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal: अरविंद केजरीवाल के लिए खड़ी हो सकती है नई मुश्किल, आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल ने पीए से पिटवाने की पुलिस से शिकायत की

Swati Maliwal: बता दें कि स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल का बहुत करीबी माना जाता है। अरविंद केजरीवाल ने ही उनको दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद बीते दिनों स्वाति मालीवाल को केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का राज्यसभा सदस्य बनाया।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास से दिल्ली पुलिस को कॉल कर बताया गया कि आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से वहां मारपीट की गई। स्वाति मालीवाल पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर कॉल आई। कॉल करने वाली महिला थी। महिला ने पुलिस को बताया कि वो स्वाति मालीवाल बोल रही हैं और उनसे सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्वाति मालीवाल के ही मोबाइल नंबर से दोनों बार कॉल की गई। इस मामले में अरविंद केजरीवाल के लिए भी नई मुश्किल खड़ी हो सकती है।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फोन पर ये जानकारी दी गई कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएस रहे विभव कुमार ने उनसे मारपीट की। पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है कि मालीवाल ने शिकायत की कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पीए विभव कुमार से उनको बुरी तरह पिटवाया। खबर लिखे जाने तक इस बारे में स्वाति मालीवाल का कोई बयान नहीं आया था। सीएम केजरीवाल के आवास में स्वाति मालीवाल से मारपीट की खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार स्वाति मालीवाल ने पुलिस से कहा है कि वो बाद में थाने जाकर शिकायत देंगी।

बता दें कि स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल का बहुत करीबी माना जाता है। अरविंद केजरीवाल ने ही उनको दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद बीते दिनों स्वाति मालीवाल को केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का राज्यसभा सदस्य बनाया। स्वाति मालीवाल सांसद बनने के बाद काफी दिन विदेश में भी रहीं। स्वाति मालीवाल अपने बयानों के कारण काफी चर्चा में रही हैं। वो पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ भी मुखर बयानों के लिए पहचानी जाती हैं।