मास्क ना पहनना दिल्ली पुलिस के इस ASI को पड़ा महंगा, हुआ सस्पेंड

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया गया है। इसी के सिलसिले में सत्यवीर कटारा ने एक जून को 4वीं बटालियन के कार्यालयों और शाखाओं का दौरा किया था।

Avatar Written by: June 5, 2020 10:13 am

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट को देखते हुए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है, इसके लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश हैं कि वो इसको लेकर लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आएं। लेकिन तब क्या हो जब खुद पुलिसकर्मी ही मास्क ना पहनकर इस नियम का उल्लंघन करते नजर आएं?

Air Hostess mask

ऐसा ही एक मामला दिल्ली पुलिस की तरफ से देखने को मिला जिसमें दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक(ASI) सुरेंद्र कुमार को मास्क न पहनने का खामियाजा भुगतना पड़ा। बता दें कि सुरेंद्र कुमार को दफ्तर में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की वजह से ससपेंड कर दिया गया है।

delhi police coronavirus

दरअसल बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने दफ्तर का निरीक्षण किया उस दौरान ए एस आई ने मास्क नही पहन रखा था और न ही उसने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था जिसकी वजह से उनपर ये कार्यवाई की गई है। इस मामले में आलाधिकारियों का कहना है कि भारत सरकार की गाइडलाइंस है और इसका पालन न करने पर ये कार्यवाई की गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस में ये पहला ऐसा मामला है जब मास्क न पहनने पर किसी पुलिस वाले को सस्पेंड किया गया हो।

delhi police order surendra kumar

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया गया है। इसी के सिलसिले में सत्यवीर कटारा ने एक जून को 4वीं बटालियन के कार्यालयों और शाखाओं का दौरा किया था। इस दौरान उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।

Delhi Police Corona case

आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना के कुल मामले 2,26,770 हो गए हैं, वहीं इससे मरने वालों की संख्या 6,348 हो गई है। हालांकि इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि 1,09,462 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।