newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संक्रमण से खुद बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने लॉन्च की ये खास एंबुलेंस

पुलिस जवानों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने इस खास एंबुलेंस को लॉन्च करने का कदम उठाया है। इसके तहत दिल्ली पुलिस ने 6 कारों को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से देश में 70 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस संकट के बीच कई कोरोना योद्धा भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली पुलिस का हाल देखें तो कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो वहीं कुछ की मौत भी हो गई है। ऐसे में कोरोनावायरस से खुद को बचाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक खास तरह की एंबुलेंस को लॉन्च किया है।

delhi police new ambulance

बता दें कि इस एंबुलेंस में सिर्फ उन पुलिसकर्मियों को ले जाया जाएगा जिन्हें कोरोना से संक्रमण की आशंका है या फिर जो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह एंबुलेंस ऐसे ही पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाएगी और लाएगी। दिल्ली पुलिस के जवानों का कोरोना संक्रमित हो जाने के पीछे का कारण पुलिस जवानों का लगातार फील्ड ड्यूटी पर रहना है।

Delhi Police Corona case

सोमवार को दिल्ली के ओखला पुलिस स्टेशन में तैनात एक ASI और एक SI कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी कोरोना टेस्ट रिजल्ट सोमवार को आई है, इसके बाद दिल्ली पुलिस दोनों के कांटेक्ट ट्रेस कर रही है। गौरतलब है कि सोमवार को ही शाहदरा डीसीपी ऑफिस के 2 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। डीसीपी ऑफिस में तैनात सब इंस्पेक्टर और 1 पुलिस स्टाफ कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनके संपर्क में आने वाले स्टाफ को क्वारनटीन किया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी डीसीपी शाहदरा ऑफिस का 1 कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव हुआ था।

पुलिस जवानों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने इस खास एंबुलेंस को लॉन्च करने का कदम उठाया है। इसके तहत दिल्ली पुलिस ने 6 कारों को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है। इस एंबुलेंस में तमाम सुविधाएं हैं। एंबुलेंस की बनावट ऐसी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया जा सके। एंबुलेंस के ड्राइवर के लिए PPE किट की भी व्यवस्था की गई है।

delhi police ambulence

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6923 हो गई है। इसमें से 2069 लोगों का इलाज किया जा सकता है, जबकि 73 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।