newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Politics : दिल्ली में चुनाव आयोग के ऑफिस के सामने धरने पर बैठे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, BJP पर लगाए आप केंडिडेट को धमकाने के आरोप

Delhi Politics : दिल्ली में आप के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि आप के गुजरात उम्मीदवारों का अपहरण कर, जबरदस्ती उनसे नामांकन रद्द करवाकर बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसके विरुद्ध अपील करने मुख्य चुनाव आयोग आया हूं।

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले को लेकर इस वक्त विवादों में घिरे हुए हैं और गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के ऊपर यह आरोप आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात चुनाव में मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं। वहीं गुजरात में चुनाव के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि सूरत से पार्टी की प्रत्याशी कंचन जरीवाला का अपहरण हो गया है। अब इस मामले को लेकर आप नेता मनीष सिसोदिया चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि आप कैंडिडेट का अपहरण हो गया। गनपोईंट पर उसका नामांकन वापस कराया। चुनाव आयोग के लिए इससे बड़ी इमरजेंसी क्या हो सकती है? इसीलिए तुरंत एक्शन की प्रार्थना लेकर हम लोग केंद्रीय चुनाव आयोग के दरवाजे पर आए हैं। हमें उम्मीद है आयोग इस मामले में निष्पक्ष होकर सही फैसला करेगा।”

Manish Sisodiyaइसके अलावा दिल्ली में आप के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि आप के गुजरात उम्मीदवारों का अपहरण कर, जबरदस्ती उनसे नामांकन रद्द करवाकर बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसके विरुद्ध अपील करने मुख्य चुनाव आयोग आया हूं। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि गुजरात में बीजेपी ने गुंडों के दम पर सूरत ईस्ट से आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया और फिर पुलिस के दम पर नामांकन वापस करवाया। ऐसे में चुनाव कराए जाने का औचित्य ही क्या है ?

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के ऊपर गुजरात चुनाव से पहले आरोप लगाते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा बीजेपी लोकतंत्र की लूट कर रही है। आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला को 500 पुलिसकर्मी घेर कर RO के दफ्तर लेकर गए हैं।

बीजेपी के गुंडों और प्रशासन द्वारा कंचन जरीवाला पर नामांकन पत्र वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। बीजेपी ने आप प्रत्याशी का अपहरण नहीं, लोकतंत्र का अपहरण किया है। चुनाव आयोग सिर्फ इतना कह रहा है कि हमने DM-SP को बोल दिया है।

election commissionइसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि इस मामले को निष्पक्षता से इमरजेंसी के रूप में ले और हमारे उम्मीदवार को छुड़वाने में मदद करें। वहीं आप के इस आरोप को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- “गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है। इस क़िस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी। फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो लोकतंत्र ही ख़त्म है।”