newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वीडियो में दावा- दिल्ली के शाहीन बाग में लगा ‘जिन्ना वाली आजादी’ का नारा

इस वीडियो पर राजनीति शुरू हो चुकी है। वीडियो के विरोध और अपनी पार्टी के बचाव में कांग्रेस सांसद शशि थरूर उतरे और कहा कि बीजेपी की तरफ से डॉक्टर्स वीडियो जारी किया गया है।

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहा विरोध अभी रुका नहीं है। दिल्ली में इसको लेकर प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। इसी प्रदर्शन को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जिन्ना को लेकर नारा लगाया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि करना मुश्किल है लेकिन वीडियो में जिन्ना वाली आजादी की बात कही जा रही है।

CAA protest

बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को बीजेपी ने भी शेयर किया गया है। जिसमें जामिया से सटे शाहीन बाग इलाके में कुछ नारे गूंजे में जिसमें सुनाई पड़ रहा है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें जिन्ना वाली आजादी चाहिए। इसके साथ ही वो कहते हैं कि हम मार के लेंगे आजादी।

Sambit Patra

वीडियो को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के लोग छात्रों और लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस को इस वीडियो की प्रामणिकता पर शक है। वीडियो की शुरुआत गांधी वाली आजादी, नेहरू वाली आजादी, अशफाकउल्ला वाली आजादी से शुरू होती और उसमें जिन्ना वाली आाजदी का नारा भी बुलंद होने लगता है। बीजेपी का कहना है कि वो देश को बताए कि क्या उसे जिन्ना से मोहब्बत है। क्या उसे ऐसा लगता है कि इस देश को जिन्ना की विचारधारा पर चलना चाहिए। क्या उसे ऐसा लगता है कि इस देश को जिन्ना की विचारधारा पर चलना चाहिए।

इस वीडियो पर राजनीति शुरू हो चुकी है। वीडियो के विरोध और अपनी पार्टी के बचाव में कांग्रेस सांसद शशि थरूर उतरे और कहा कि बीजेपी की तरफ से डॉक्टर्स वीडियो जारी किया गया है। यही नहीं बीजेपी पूरे आंदोलन को बदनाम करने में जुट गई है। बीजेपी को पता है इस समय जनमानस उनके खिलाफ है तो वो ध्रुवीकरण की राजनीति में जुट गए हैं।

Shashi-Tharoor1

शशि थरूर ने कहा कि आप ने देखा होगा कि पहले भी बीजेपी इस तरह की मुहिम चलाती रही है। जेएनयू में जो नारेबाजी हुई थी उसके पीछे कौन लोग सही माएने में जिम्मेदार थे पता नहीं चल सका। दरअसल बीजेपी अपनी ही बुनी जाल में फंस चुकी है। इसलिए कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।