newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JNU के बाद जामिया में छात्रों का प्रदर्शन, वीसी दफ्तर का किया घेराव

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के बाद आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों ने फिर वीसी दफ्तर का घेराव किया है। जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति नजमा अख्तर के ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के बाद आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों ने फिर वीसी दफ्तर का घेराव किया है। जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति नजमा अख्तर के ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र वीसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वह ‘हल्ला-बोल’ और ‘वाइस चांसलर चुप्पी तोड़ो’ के नारे लगा रहे हैं। छात्र बीते साल 15 दिसंबर को जामिया के अंदर घुसकर पुलिस की बर्बरता पर कोई कार्रवाई न होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Jamia Millia Islamia

छात्रों की ओर से पुलिस एक्शन, हिंसा को लेकर विरोध जताया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि वीसी उनके साथ बात करें और उनकी मांग मानी जाए। दिल्ली पुलिस के द्वारा जिस तरह से छात्रों को मारा गया, उसपर एक्शन होना चाहिए। सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को जामिया वीसी के दफ्तर का घेराव किया।