newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निजामुद्दीन मरकज को टक्कर दे रहा है दिल्ली का चांदनी महल, जमातियों की वजह से बना दूसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट

इन 52 लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिलाधिकारी ने पूरे इलाके को तुरंत सील करने के आदेश दिए हैं। जरूरी सामान घर तक पहुचाने के लिए बोला गया है।

नई दिल्ली। तबलीगी जमात के जमातियों का उपद्रव देश भर में जारी है। इन जमातियों ने अपने जाहिलपने के चलते दिल्ली के चांदनी महल इलाके को दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना डाला है। इसके पहले ये जमाती निजामुद्दीन मरकज को कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बना चुके हैं। चांदनी महल की 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को बाहर निकाला गया था जिसमें से 52 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

मस्जिदों से निकाले गए बहुत से जमाती निजामुद्दीन मरकज़ के बताए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें विदेशी भी शामिल हैं। इन सब लोगों को चांदनी महल इलाके की अलग-अलग 13 मस्जिदों में से निकालकर गुलाबी बाग के क्वारनटाइन सेंटर में रखा गया था। ये स्थिति इसलिए भी खासी संवेदनशील है क्योंकि चांदनी महल इलाके के 3 लोगों की 3 दिन में कोरोना से मौत हो चुकी है।

Chandni mahal

इन 52 लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिलाधिकारी ने पूरे इलाके को तुरंत सील करने के आदेश दिए हैं। जरूरी सामान घर तक पहुचाने के लिए बोला गया है। पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया है। साथ ही उन लोगों को भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है जो इनके कॉन्टेक्ट में आये हैं।

Chandni mahal

इन जमातियों को जिन मस्जिद से निकाला गया था उनमें कीकर वाली मस्जिद, छोटी मस्जिद, बड़ी मस्जिद फासिल रोड, हौजवाली मस्जिद, मौलवी अब्दुल गनी मस्जिद, पठानवाली मस्जिद, मोटी मस्जिद फाटक तेलियान, मस्जिद सैयदरफाई, मस्जिद तेलियानवाली, मस्जिद चमनवाली, मस्जित छत्ता लाल मियां, मस्जिद चांदवाली, मस्जिद मुस्तफा और छोटी मस्जिद शामिल हैं।