newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: ‘ओमीक्रॉन’ और ‘डेल्टा’ के मिलन से बना ‘डेल्टाक्रॉन’, पूरी दुनिया में बरपा सकता है कहर, चिकित्सकों ने दी ये जानकारी

Coronavirus: ब्लूमर्ग की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, साइप्रस के एक शोधार्थी ने इस नए वैरिएंट का पता लगाया है। साइप्रस यूनिवर्सिटी के अध्यापक लियोन्ड्रियोस ने इस वैरिएंट का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि डेल्टाकॉन वैरिएंट ओमीक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के मिश्रण का नतीजा है।

नई दिल्ली। कल तक जिन लोगों को सुकून की जिंदगी जीने की तलब गई थी, अब उन लोगों का सुकून, चैन, नींद, करार सब कुछ ओमीक्रॉन ने खत्म कर दिया है। ओमीक्रॉन का कहर अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। देश दुनिया में ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। तेजी से बढ़ते ओमीक्रॉन के मामले लोगों के लिए चिंता का सबब बन चुका है। वहीं, सरकार की तरफ से ओमीक्रॉन के कहर पर विराम लगाने की दिशा में पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन ओमीक्रॉन का बेकाबू हो चुका कहर सरकार की सभी कोशिशों को धता पर बताने पर आमादा हो चुका है। उधर, इसी बीच ओमीक्रॉन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

दरअसल, बीते दिनों पूरी दुनिया को कहर के सैलाब में सराबोर कर देने वाले डेल्टा वैरिएंट और ओमीक्रॉन ने आपस में मिलकर एक नए वैरिएंट को जन्म दिया है। इस वैरिएंट का नाम डेल्टाक्रॉन है। चिकित्सकों की मानें  तो ये वैरिएंट कितना घातक हो सकता है। अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। चिकित्सक इस पर कोई भी टिका टिप्पणी करने से बच रहे हैं। अभी इस वैरिएंट के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने का सिलसिला जारी है। लेकिन, अभी तक के शोध के उपरांत डेल्टा क्रॉन के बारे सामने आई जानकारी के बारे में हम आपको आगे इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

corona virus

ब्लूमर्ग की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, साइप्रस के एक शोधार्थी ने इस नए वैरिएंट का पता लगाया है। साइप्रस यूनिवर्सिटी के अध्यापक लियोन्ड्रियोस ने इस वैरिएंट का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि डेल्टाकॉन वैरिएंट ओमीक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के मिश्रण का नतीजा है। ब्लूमर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक, साइप्रस में डेल्टाक्रॉन के 25 मामले में अब तक सामने आ चुके हैं। चिकित्सक अब तक के हुए शोध के आधार पर  डेल्टाक्रॉन वैरिएंट के बारे में कोई भी अंतिम टिका टिप्पणी करने से बच रहे हैं। बता दें कि डेल्टाक्रॉन वैरिएंट ने ऐसे वक्त में पूरी दुनिया में कहर बरपाने पर आमादा हो चुका है, जब पहले ही डेल्टा क्रॉन वैरिएंट का कहर  अपने शबाब पर पहुंच चुका है।