newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार पति पत्नी के मोबाइल से हासिल हुई अलकायदा आतंकी की डिटेल! बड़ा खुलासा

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में हिंसा की अंतराष्ट्रीय स्तर की साजिश का कनेक्शन सामने आया है। इस सिलसिले में पुलिस ने संदिग्ध पति पत्नी को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में हिंसा की अंतराष्ट्रीय स्तर की साजिश का कनेक्शन सामने आया है। इस सिलसिले में पुलिस ने संदिग्ध पति पत्नी को गिरफ्तार किया है।

अब पूछताछ में उनके बारे में अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। ये दोनों संदिग्ध पति-पत्नी हैं। दोनों अगस्त 2019 से दिल्ली के ओखला इलाके में रह रहे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन दोनों पति पत्नियों के मोबाइल और लैपटॉप भी ज़ब्त किए थे।

इनके मोबाइल से काफी चौंकाने वाली जानकारियां हासिल हुई हैं। इनके मोबाइल से आमिर सुल्तान उर्फ हुजैफा अल बाकिस्तानी का पूरा प्रोफाइल मिला है। उस प्रोफाइल में आमिर सुल्तान उर्फ हुजैफा अल बाकिस्तानी की एक तस्वीर भी है। जिसे इस्लामिक स्टेट द्वारा उसकी मौत के बाद रिलीज किया गया।

hafiz saeed

इस प्रोफाइल में आमिर सुल्तान उर्फ हुजैफा अल बाकिस्तानी और उसकी गतिविधियों के बारे में सब जानकारी लिखी हुई है कि वह कब ISJK से जुड़ा। कब वह कब लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद की रैलियों में जाने लगा। कब वह लश्कर-ए-तैयबा के मीडिया डिपार्टमेंट से जुड़ा और वह किस तरीके से हाफिज सईद के लिए प्रोपेगेंडा फैलाता था?

isis couple

इस प्रोफाइल में यह भी लिखा है कि आमिर सुल्तान उर्फ हुजैफा अल बाकिस्तानी का भाई पाकिस्तान में स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी SSG का कमांडो था।