newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Digvijay Singh: फिर एक बार ट्रोल हुए दिग्विजय सिंह, इस बार प्रियंका की फोटो ट्वीट कर आए लोगों के निशाने पर

Digvijay Singh: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पुण्यतिथि के दिन एक कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की एक तस्वीर ट्वीट कर कहा कि ‘प्रियंका जी में इंदिरा जी की झलक दिखाई देती है। इंदिरा जी को सादर नमन व श्रद्धांजलि।’

नई दिल्ली। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि (Indira Gandhi Death Anniversary) है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी वॉड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने दिल्ली में मौजूद शक्ति स्थल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि उन्हें याद करते हुए नमन किया।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतर्गमय, मृत्यो मा अमृतमगमय…यानी असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से जीवन तक। शुक्रिया दादी, मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है।”


इस मौके पर प्रियंका गांधी ने दादी इंदिरा गांधी को याद करते हुए लिखा कि आज रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती है। आज मेरी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है। दादी ने ही मुझे वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से परिचित कराया था। वाल्मीकि जी की शिक्षाएं मुझे वंचित समाज की आवाज उठाने एवं उनकी न्याय की लड़ाई में साथ देने के प्रेरित करती हैं।


प्रियंका के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर रीट्वीट कर एक बार फिर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ट्रोल हो गए। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पुण्यतिथि के दिन एक कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की एक तस्वीर ट्वीट कर कहा कि ‘प्रियंका जी में इंदिरा जी की झलक दिखाई देती है। इंदिरा जी को सादर नमन व श्रद्धांजलि।’ तस्वीर में प्रियंका, इंदिरा गांधी के समाधि स्थल शक्ति स्थल की परिक्रमा करती देखी जा सकती हैं।


प्रियंका की इंदिरा से तुलना कोई नई बात नहीं है लेकिन दिग्विजय की टिप्पणी लोगों को पसंद नहीं आई। कुछ ट्वीटर यूजर्स ने सख्त सवाल करते हुए कहा ‘आखिर श्रद्धांजलि किसे दे रहे हैं?’

Kamal Nath पर चला EC का चाबुक तो बौखलाए दिग्विजय सिंह ने उठा दी आयोग पर ही उंगली, कही ये बात

मध्य प्रदेश के उपचुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को लेकर लगातार आ रहीं शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए कमलनाथ का नाम कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया है। दरअसल कमलनाथ पर बीते दिनों चुनावी रैलियों में आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन का आरोप लगा था जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई की है। भाजपा नेता इमरती देवी को आइटम बोलने के बाद कमलनाथ ने एक अन्य सभा में शिवराज सिंह को नौटंकी कलाकार भी कहा था। इन सब को देखते हुए चुनाव आयोग ने कदम उठाया है। हालांकि कमलनाथ पर इस कार्रवाई का असर ये होगा कि अब वे मध्य प्रदेश उपचुनाव में प्रचार तो कर सकेंगे, लेकिन खर्चा पार्टी नहीं प्रत्याशी देगा। इस तरह के कदम पर अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, इस तरह के एक्शन का अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं है।

Digvijay Singh

दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, “स्टार प्रचारक की सूची का अधिकार राजनीतिक दलों का है, केंद्रीय चुनाव आयोग का नहीं है। उन्होंने अपनी गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है।” दिग्विजय सिंह का कहना है कि, चुनाव आयोग इस तरह के कदम नहीं उठा सकती, क्योंकि ये उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। वहीं दिग्विजय सिंह ने उल्टे चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि आयोग ने गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है।

Kamalnath Government

बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से बार-बार दी गई चेतावनी के बावजूद अपना रूख ना बदलने की वजह से कमलनाथ के खिलाफ इस तरह का सख्त कदम चुनाव आयोग ने उठाया है। वहीं जब आइटम वाले बयान पर कांग्रेस की किरकिरी होने लगी थी तो कमलनाथ ने अपनी सफाई में कहा था कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। कमलनाथ के जबाव के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नसीहत दी कि सार्वजनिक तौर पर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।