newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक हुआ 40 फीसदी मतदान

J&K: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मंगलवार को जिला विकास परिषद के चुनाव (District Development Council elections) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। 2,100 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे हैं।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मंगलवार को जिला विकास परिषद के चुनाव (District Development Council elections) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। 2,100 मतदान केंद्रों पर मतदान हुए। दूसरे चरण के चुनाव में 321 उम्मीदवार मैदान में हैं। ये चुनाव अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद दूसरी बार राज्य में हो रहे हैं। राज्य में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसके बावजूद लोग भारी मात्रा में मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे। हालांकि इस दौरान सुरक्षा का भारी इंतजाम किए गए।

jammu

जम्मू-कश्मीर की जिला विकास परिषदों के दूसरे चरण के मतदान में मंगलवार को 43 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसमें कश्मीर डिवीजन के 25 और जम्मू डिवीजन के 18 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है। श्रीनगर के बलहामा में मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग। बस्सी खुर्द के सरकारी स्कूल में लोग मतदान करने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं। साथ ही लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

जम्मू कश्मीर के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में इन्होंने कहा-तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे जब तक 370 दोबारा नहीं आता। अब ये लोकसभा चुनाव के लिए उत्साहित क्यों हैं? इसका मतलब जिस चुनाव में इन्हें फायदा हो उसमें ये हिस्सा लेंगे लेकिन जहां जमीनी स्तर पर प्रतिनिधि चुनकर आए उसे ये बायकॉट करेंगे।

jammu3

डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के बीच राजौरी के मुगल निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने के लिए लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि कोरोना वायरस के बीच ये चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा जारी गाइलाइन का पालन किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए है।

jammu 4

आपको बता दें कि पहले चरण का ये मतदान 43 सीटों के लिए हुए। जिनमें जम्मू की 18 और कश्मीर का 25 सीटें शामिल थी। पहले चरण में करीब 296 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। वहीं, पहले चरण में 52 प्रतिशत मतदान हुए हैं।