newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहारः आरजेडी को लगा दोहरा झटका, रघुवंश प्रसाद ने छोड़ा पार्टी उपाध्यक्ष पद वहीं 5 एमएलसी ने बदल लिया पाला

रघुवंश प्रसाद से पहले आरजेडी छोड़ने वाले पार्षदो में एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय के नाम शामिल हैं।

नई दिल्ली। सत्ता से दूर हुई राष्ट्रीय जनता दल(RJD) को बिहार चुनाव से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। मंगलवार को पार्टी के पांच विधानपार्षद जेडीयू में चले गए फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले रघुवंश प्रसाद फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं।

बता दें कि पटना के एम्स में कोरोना का इलाज करवा रहे रघुवंश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता बाहुबली रामा सिंह को RJD में शामिल कराये जाने को लेकर नाराज हैं। ऐसे में रघुवंश प्रसाद सिंह के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता भी आने वाले मसय में आरजेडी को छोड़ सकते हैं। इसको लेकर बिहार बीजेपी विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी पहले कह चुके हैं कि रघुवंश बाबू अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं। सुशील मोदी ने काफी समय पहले ही रघुवंश प्रसाद सिंह को एनडीए में आने का निमंत्रण दे चुके हैं।

raghuvansh prasad singh

रघुवंश प्रसाद से पहले आरजेडी छोड़ने वाले पार्षदो में एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय के नाम शामिल हैं। बता दें कि ये सभी पहले से ही तेजस्वी यादव और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने दावा किया था कि आरजेडी के कई विधायक पाला बदलने को तैयार बैठे हैं।

tejaswi Yadav RJD opposition leader Bihar

आने वाले समय में RJD से अभी कई विधायक और हैं जो आरजेडी छोड़ सकते हैं। बता दें कि जेडीयू और बीजेपी की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा था कि चुनाव के पहले ही आरजेडी के कई विधायक पाला बदल कर उनकी तरफ आ सकते हैं। सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने यहा तक दावा किया है कि आरजेडी के ज्यादातर विधायक तेजस्वी के नेतृत्व से नाराज हैं और वे कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं।