newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : जब आधी रात को चेकिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे मोदी के मंत्री, तो देखिए क्या हुआ

डॉ. हर्षवर्धन बुधवार को जब दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे तो टर्मिनल 3 पर उन्होंने इसी स्क्रीनिंग का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री ने यहां पर यात्रियों और डॉक्टरों से बातचीत भी की और एयरपोर्ट के प्रशासन से भी मिले।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। वहीं संक्रमण के केस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 170 तक पहुंच गई है। इस बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और हर जगह व्यवस्था देखी जा रही है। कोरोनावायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह से मुस्तैद भी दिखाई दे रही है।

Union Health Minister Dr Harsh Vardhan

इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बुधवार देर रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां पर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भारत में सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रवेश के दौरान हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। डॉ. हर्षवर्धन बुधवार को जब दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे तो टर्मिनल 3 पर उन्होंने इसी स्क्रीनिंग का जायजा लिया।

केंद्रीय मंत्री ने यहां पर यात्रियों और डॉक्टरों से बातचीत भी की और एयरपोर्ट के प्रशासन से भी मिले। गौरतलब है कि देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रवेश के दौरान हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो रही है। पहले सिर्फ कुछ चुनिंदा देशों से आ रहे यात्रियों की ही निगरानी की जा रही थी, लेकिन अब नए नियमों को लागू करने के साथ ही हवाईअड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

Union Health Minister Dr Harsh Vardhan

आपको बता दें कि बुधवार को ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो कि दिल्ली एयरपोर्ट का ही था। वीडियो में कुछ यात्री दिल्ली एयरपोर्ट के कुछ कर्मचारियों पर चिल्ला रहे थे और अव्यवस्था की शिकायत कर रहे थे। हालांकि, बाद में एयरपोर्ट की ओर से सफाई दी गई थी कि ये वीडियो पुराना है और इसका कोरोनावायरस की स्क्रीनिंग से कोई लेना-देना नहीं है।