newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: रूसी वैक्सीन Sputnik V की पहली डोज हैदराबाद में लगी, इतने दाम में मिलेगा टीका

Corona Vaccine: इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी अगले सप्ताह की शुरूआत में देश भर के बाजारों में उपलब्ध होगी। सरकार की ओर से यह घोषणा रूस से हैदराबाद में स्पूतनिक वी वैक्सीन की 150,000 खुराक की पहली खेप पहुंचने के 12 दिन बाद सामने आई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक और वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) भी अगले हफ्ते से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी। शुक्रवार को डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने भारतीय बाजार में वैक्सीन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। भारत में इस रूसी वैक्सीन को बनाने वाली इस कंपनी के मुताबिक स्पूतनिक V की कीमत 948 रुपये प्लस 5% जीएसटी होगी। यानी की स्पूतनिक-वी की एक डोज की कीमत 995.40 रुपए होगी। बता दें कि यह भारतीय बाजार में तीसरी वैक्सीन होगी। इससे पहले पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की ओर से कोविशिल्ड, जबकि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से विकसित कोवैक्सिन भारतीय नागरिकों के लिए बाजार में आ चुकी हैं।

दवा कंपनी डा. रेड्डीज ने शुक्रवार को कहा कि सीमित पायलेट आधार पर कोविड वैक्‍सीन स्‍पूतनिक वी (Sputnik V) का सॉफ्ट लॉन्‍च किया है और वैक्‍सीन की पहली खुराक हैदराबाद में दी गई है। डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के दीपक सपड़ा ने पहली डोज ली है।बता दें कि स्‍पूतनिक वी वैक्‍सीन के इम्‍पोर्टेड डोज की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंची थी।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी अगले सप्ताह की शुरूआत में देश भर के बाजारों में उपलब्ध होगी। सरकार की ओर से यह घोषणा रूस से हैदराबाद में स्पूतनिक वी वैक्सीन की 150,000 खुराक की पहली खेप पहुंचने के 12 दिन बाद सामने आई है।