Rahul Gandhi: TRS का राहुल गांधी को ‘व्हाइट चैलेंज’, हैदराबाद में लगे पोस्टर

Rahul Gandhi: बताया जा रहा है कि हैदराबाद में पोस्टर चिपकाए गए हैं, पोस्टर में लिखा है कि क्या वह (राहुल गांधी) ‘व्हाइट चैलेंज’ लेने के लिए तैयार हैं। अहम बात है कि व्हाइट चैलेंज नाम की पहल कांग्रेस ने ही शुरू की थी। खबरों के अनुसार ये पोस्टर टीआरएस नेता केटी रामा राव ने लगवाए है। साथ ही पोस्टर में राहुल गांधी के नेपाल दौरे की फोटो इस्तेमाल की गई है। 

Avatar Written by: May 6, 2022 1:17 pm

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) अपने नेपाल दौरे को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। दरअसल, राहुल गांधी काठमांडू के एक क्लब में पार्टी करते दिखाई दिए थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। राहुल गांधी के साथ एक महिला भी नजर आई थी जिसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे। कई लोगों ने महिला को चीन की राजदूत हाओ यांकी तक बता डाला था। वहीं आज राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना पर आएंगे। लेकिन तेलंगाना पहुंचने से पहले ही सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से राहुल गांधी से ड्रग टेस्ट को लेकर सवाल किया है।

Rahul Gandhi

बताया जा रहा है कि हैदराबाद में पोस्टर चिपकाए गए हैं, पोस्टर में लिखा है कि क्या वह (राहुल गांधी) ‘व्हाइट चैलेंज’ लेने के लिए तैयार हैं। अहम बात है कि व्हाइट चैलेंज नाम की पहल कांग्रेस ने ही शुरू की थी। खबरों के अनुसार ये पोस्टर टीआरएस नेता केटी रामा राव ने लगवाए है। साथ ही पोस्टर में राहुल गांधी के नेपाल दौरे की फोटो इस्तेमाल की गई है।

क्या है व्हाइट चैलेंज?

आइए, अब आपको बताते है कि व्हाइट चैलेंज के बारे में जिसकी शुरुआत कांग्रेस पार्टी ने की थी। बताते चले कि, सितंबर 2021 में कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी ने इस चैलेंज की शुरुआत की थी। इसके व्हाइट चैलेंज की शुरुआत करने के पीछे उनका मकसद था कि हैदराबाद में लगातार बढ़ रहे ड्रग्स के प्रकोप कम करना। इसक साथ ही कांग्रेस सांसद ने दिग्गज नेताओं और अभिनेताओं से खुद ही ड्रग टेस्ट में शामिल होने के लिए कहा था।