newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand: नशे में धुत अधिकारी को MLA ने पकड़ा रंगेहाथ, सरकारी कार्यक्रम को छोड़ कमरे में पी रहा था शराब

Jharkhand: दरअसल, यह पूरा माजरा झारखंड के पलामू जिले मनातू ब्लॉक से प्रकाश में आया है, जहां एक बीडीओ यानी की ब्लॉक डेवलेपमेंट अधिकारी ड्यूटी के समय में अपने आवास पर शराब का लुत्फ उठा रहे थे। अब उनकी बदकिस्मती देख लीजिए कि उसी वक्त विधायक शशिभूषण मेहता भी वहां आ पहुंचे, तो उन्होंने बीडीओ से पूछा कि ये क्या कर रहे, तो बीडीओ साहब की हिमाकत देखिए।

नई दिल्ली। देश की प्रशासनिक गतिविधियों को दुरूस्त करने के लिए यह जरूरी हो जाता है कि प्रशासनिक अधिकारी अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध, संकल्पबद्ध, समयबद्ध व ईमानदार रहें। तभी हमारा देश प्रगति की राह पर अग्रसर हो पाएगा। विकास की अप्रतिम गाथा लिख पाएगा, लेकिन अगर हमारे प्रशासनिक अधिकारी ड्यूटी के दौरान ही मदिरा के नशे में धुत्त रहेंगे। और इतना ही नहीं, अगर उनकी चोरी पकड़ ली जाए, तो अपने बचाव में यह सफाई पेश करेंगे कि हम शराब नहीं, बल्कि लेमन टी पी रहे था। तो फिर आप क्या कहेंगे। यही ना…कि वाह… मजा आ गया…. तो चलिए, फिर ठोंकिए ताली….अब आप कहेंगे किस खुशी में? तो भैया ‘मदिरा अब लेमन टी बन गया है ना इसलिए’। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है कि आप इस तरह की हास्यास्पद भूमिका रचा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे। तो पढ़िए। पूरा माजरा तफसील से।

जानें पूरा माजरा

यह पूरा माजरा झारखंड के पलामू जिले मनातू ब्लॉक से प्रकाश में आया है। वही झारखंड जहां हेमंत सोरेन की सरकार है। अब उनकी सरकार में प्रशासनिक अधिकारी की दुर्गति का नमूना जरा देख लीजिए। ताजा मामला पलामू जिले के मनातू ब्लॉक से प्रकाश में आया है, जहां एक बीडीओ यानी की ब्लॉक डेवलेपमेंट अधिकारी ड्यूटी के समय में अपने आवास पर शराब का लुत्फ उठा रहे थे। अब उनकी बदकिस्मती देख लीजिए कि उसी वक्त विधायक शशिभूषण मेहता भी वहां आ पहुंचे, तो उन्होंने बीडीओ से पूछा कि ये क्या कर रहे, तो बीडीओ साहब की हिमाकत देखिए। अपने बचाव में बीडीओ साहब दलील देने लगे कि कुछ नहीं…बस थोड़ा सा लेमन टी पी रहे थे… वो वजन बढ़ रहा है ना इसलिए….बीडीओ की इस हिमाकत से विधायक साहब का पारा गरमा गया और उन्होंने बीडीओ की ऐसी क्लास लगाई कि बरखुरदार का सारा नशा एक पल ही में उतर गया। बीडीओ के इस बेहुदा रवैये से भड़के विधायक साहब ने बीडीओ को ऐसा बेआबरू किया है कि साहब अब जब कभी- भी शराब को हाथ लगाएंगे, तो ये वाकया जरूर याद आएगा। खैर, छोड़िए, अब जरा आपको पूरे मसले का बैकग्राउंड बताते हैं।

 

जानें पूरा मामले का बैकग्राउंड 

दरअसल, विगत शुक्रवार को मनातू प्रखंड के कार्यालय का उद्धघाटन हुआ था। उद्धाघाटन समारोह में कई अधिकारियों समेत विधायक शशिभूषण भी उपस्थिति थे। तभी विधायक ने कार्यक्रम में बीडीओ और सीओ की अनुपस्थिति की वजह जाननी चाही, तो कोई कुछ बचाने की स्थिति में नहीं था। लिहाजा उन्होंने खुद ही बीडीओ के आवास पर दस्तक दे दी, जहां उन्होंने बीडीओ को रंगेहाथों शराब पीते हुए पकड़ लिया। अब बीडीओ करते तो करते क्या। लिहाजा इधर-उधर बगले झांकने लगे। वहीं, विधायक ने जब उनसे पूछा कि ये क्या कर रहे हो, तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं बस लेमन टी पी रहे हैं।

BDO के खिलाफ एक्शन में आए विधायक

उधर, BDO अर्मायादित रवैये से बिफरे विधायक अपने समर्थकों संग प्रखंड कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए। उन्होंने बीडीओ को निलंबित करने की मांग की है। वहीं, विधायक बीडीओ के घऱ में मौजूद शराब की बोलत भी बतौर सबूत के रूप में सामने लेकर आए हैं। बहरहाल, अब आगे देखना होगा कि इस पूरे मामले में बीडीओ के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। लेकिन , यहां बड़ा सवाल यह है कि आखिर हमारे देश में वो दिन कब आएगा, जब सभी प्रशासनिक अधिकारी जनहित में अपने कार्यों के प्रति गंभीर रहेंगे?