newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डीयू ने हाईकोर्ट से कहा, ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा स्थगित, कोर्ट ने लगाई फटकार

दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि उसने ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) स्थगित कर दी है, जो 10 जुलाई से शुरू होने वाली थी।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि उसने ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) स्थगित कर दी है, जो 10 जुलाई से शुरू होने वाली थी। अधिवक्ता सचिन दत्ता ने अदालत को सूचित किया कि यूजीसी और एमएचआरडी के संशोधित दिशा-निर्देश आने के बाद, विश्वविद्यालय ने उन ऑनलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने की योजना बनाई है।

delhi-university

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की एकल पीठ के समक्ष दत्ता ने कहा, “हम इसे आयोजित करने के इच्छुक थे, लेकिन अंतिम समय में यूजीसी के दिशा-निर्देश आ गए।”

वहीं, पीठ ने कहा, “इन परीक्षाओं को इन नए दिशानिर्देशों के मद्देनजर स्थगित करने के लिए कोई बाध्यता नहीं थी।”

delhi_high_court

हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस बात पर खिंचाई की है कि बिना तैयारी के उन्होंने 10 जुलाई को परीक्षाएं करने का फैसला क्यों लिया। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि छात्रों को लगातार अधर में डालकर उनके मेंटल ट्रॉमा को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने क्यों बढ़ाया।

delhi university

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि वह अब इन परीक्षाओं को 15 अगस्त के बाद कराना चाहती है। लेकिन फाइनल ईयर के छात्रों को इस फैसले से ऐतराज है। उनका कहना है कि अगर परीक्षाएं 15 अगस्त के बाद हुई तो उनके नतीजे अक्टूबर या नवंबर तक आ पाएंगे। ऐसी सूरत में वह आगे किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाएंगे, क्योंकि बाहर की सभी यूनिवर्सिटीज में सितंबर तक रिजल्ट जमा कराना होता है।