
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर तमाम राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण बना है। इसकी वजह से भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय परिसंचरण अब कम दबाव के क्षेत्र में बदलेगा। ऐसे में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बांकुड़ा, हुगली, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, बर्धमान और बीरभूम में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा, झारखंड और बिहार में भी तमाम जगह भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को सोमवार तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह भी दी है।
मौसम विभाग ने बताया है कि गुजरात में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। 27 अगस्त तक गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। गुजरात में मछुआरों से कहा गया है कि वे मंगलवार तक अरब सागर में न जाएं। मौसम विभाग के अनुसार असम समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भी काफी बारिश होने की संभावना है। यूपी, मध्य प्रदेश, में भी तमाम जगह मध्यम से भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जम्मू-कश्मीर में भी मौसम बदल सकता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भी काफी बारिश के आसार हैं। महाराष्ट्र, गोवा में भी बारिश की बात मौसम विभाग ने कही है। दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है।
इस साल सितंबर के अंत तक देश में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना पहले ही मौसम विभाग जता चुका है। मॉनसून इस साल 3 दिन पहले केरल आ गया था। इससे पहले पिछले साल तक कम ही बारिश होती रही है। इस बार ‘ला नीना प्रभाव’ के कारण बारिश ज्यादा हो रही है। तमाम राज्यों में नदियां उफनाई हुई हैं और बाढ़ ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है। केरल और हिमाचल प्रदेश में तो भारी बारिश और बादल फटने की घटना के कारण कई बार भूस्खलन हो चुका है। इन घटनाओं में सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ी है।