newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डूसू प्रतिनिधियों ने दिल्ली मुख्यमंत्री से डीयू के छात्रों के लिए विशेष पैकेज की मांग की

डीयू के कॉलेजों के 128 छात्रसंघ प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(डूसू) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की मदद के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर एक विशेष पैकेज की मांग की है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से फैली महामारी से उत्पन्न संकट के इस गंभीर समय में, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को अपने पीजी और फ्लैट मालिकों द्वारा किराया देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ ही उन्हें पीजी/फ्लैट खाली करने को भी कहा जा रहा है। जिससे छात्रों के समक्ष एक गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

delhi-university

 

इस समस्या के समाधान हेतु डीयू के कॉलेजों के 128 छात्रसंघ प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(डूसू) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की मदद के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर एक विशेष पैकेज की मांग की है और छात्रों को राहत देने के लिए सकारात्मक नीतियां लागू करने का अनुरोध किया है ।

Arvind Kejriwal

महामारी के इस गंभीर संकट में अधिकतर छात्र अपने गृहनगर और राज्यों में चले गए हैं और‌ उनके सामने कई गंभीर संकट हैं, छात्र संघ प्रतिनिधियों ने छात्रों के लिए एक विशेष पैकेज प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनका किराया माफ़ किया जाए व उनके खातों में सीधे धन हस्तांतरण के माध्यम से रियायत प्रदान की जाए। इस कदम के द्वारा वित्तीय दृष्टि से छात्रों को बहुत मदद हो सकती है क्योंकि कोरोना की महामारी ने उनके माता-पिता और अभिभावकों की आय को भी बुरी तरह प्रभावित किया है।

डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया, डूसू उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर तथा डूसू सह-सचिव शिवांगी खरवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने आर्थिक संकट के बारे में छात्रसंघ प्रतिनिधियों से बातचीत की है, किराए पर कमरा लेकर रह रहे छात्रों के सामने बड़ा संकट है क्योंकि कैंपस के आसपास क्षेत्रों में किराया बहुत महंगा है। छात्र संकट की इस स्थिति में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से छात्रों के लिए विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है जिससे उनको राहत मिल सके। हम आशा करते हैं कि इस मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा तथा जमीनी स्तर पर स्थिति को सरकार समझेगी।