अंडमान और निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप आने के बाद हलचल तेज हो गई और लोग आधी रात को ही अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।

Avatar Written by: June 10, 2020 8:43 am

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच भूकंप भी मानव जीवन को डराने के लिए समय-समय पर अपनी दस्तक देता रहता है। अंडबार और निकोबार में आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल हो गया। भूकंप दिगलीपुर से 110 किलोमीटर उत्‍तर-पश्चिम के क्षेत्र में रात 2 बजकर 17 मिनट पर आया।

EARTHQUAKE

भूकंप आने के बाद हलचल तेज हो गई और लोग आधी रात को ही अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए  जा रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्‍ली में भी सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इसकी तीव्रता बेहद कम 2.1 थी, लेकिन जानकार दिल्‍ली में एक बड़े भूकंप की चेतावनी दे चुके हैं। ऐसे में दिल्‍ली हाईकोर्ट ने भी दिल्‍ली सरकार से भूकंप से निपटने के इंतजामों के बारे में पूछा है।

earthquake

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह 8:16 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 14 किलोमीटर उत्तर एवं गांदरबल से सात किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी। हालांकि, भूकंप से जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ था।